लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 1 जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है। इस दौरान 8 राज्यों की 57 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। सुबह के 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। इसके बाद 4 जून को वोटों की काउंटिंग की जाएगी और रिजल्ट सामने आएगा। पीएम नरेंद्र मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 1 की जून की शाम तक ध्यान करेंगे। इस बाबत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हालांकि कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी के ध्यान में जाने को लेकर लगातार कटाक्ष किए जा रहे हैं।