![Loksabha Election 2024 LIVE Updates narendra modi election rally yogi adityanath amit shah rahul gan](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 5वें चरण के लिए मतदान 20 मई को किया जाएगा। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी अंबाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के पक्ष में चुनावी सभा करने जाएंगे। बता दें कि यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी अंबाला आएंगे। बता दें कि पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर, छठे चरण में यानी 25 मई को 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग की जाएगी। वहीं आखिरी यानी सातवें चरण में 1 जून को मतदान किया जाएगा। वहीं चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।