Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Loksabha Election 2024 Updates: सातवें चरण का चुनाव हुआ संपन्न, शाम 6 बजे तक हुए 59.65 फीसदी वोटिंग

Loksabha Election 2024 Updates: सातवें चरण का चुनाव हुआ संपन्न, शाम 6 बजे तक हुए 59.65 फीसदी वोटिंग

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सातवें चरण के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। बता दें कि आज 8 राज्यों की 57 सीटों के लिए मतदान हुआ है। चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Updated on: June 01, 2024 21:21 IST
Loksabha Election 2024 LIVE Updates 7th phase voting narendra modi yogi adityanath amit shah rahul g- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग कुछ देर में होगी शुरू

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 1 जून को सातवें व अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। इस दौरान 8 राज्यों की 57 सीटों के लिए मतदान हो चुका  है। सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदान हुआ। बता दें कि सातवें चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मतदान कराया गया है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, शाम 6 बजे तक हुए कुल 59.65 फीसदी वोटिंग हुई है। इस चरण के मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुए चुनाव के सभी चरणों का मतदान संपन्न हो गया और अब नतीजे चार जून को घोषित हो सकते हैं। जानकारी दे दें कि शाम 6 बजे तक बिहार में 49.59 फीसदी तो चंडीगढ़ में 62.80 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में 67.43%, झारखंड-69.59%, ओडिशा-63.57%, पंजाब-55.76%, उत्तर प्रदेश-55.60% और पश्चिम बंगाल 69.89% वोटिंग दर्ज की गई है। वहीं, सातवें चरण के चुनाव में रात 8:45 बजे तक मतदान प्रतिशत बिहार 50.79% चंडीगढ़ 62.80% हिमाचल प्रदेश 67.67% झारखंड 69.59% ओडिशा 63.57% पंजाब 55.86% उत्तर प्रदेश 55.6% पश्चिम बंगाल 69.89% वोटिंग हुई है।

 

Latest India News

Loksabha Election 2024 LIVE Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 6:58 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी हुई वोटिंग

    लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया है। अब केवल मतदान केंद्र पर कतार में खड़े लोगों को ही वोट डालने की अनुमति होगी। शाम पांच बजे तक 58.34 फीसदी ही वोटिंग हुई थी।​

  • 4:09 PM (IST) Posted by Mangala Yadav

    3 बजे तक 49.68% मतदान

    चुनाव के सातवें चरण में दोपहर 3 बजे तक 49.68% मतदान हुआ।

    बिहार 42.95%
    चंडीगढ़ 52.61%
    हिमाचल प्रदेश 58.41%
    झारखंड 60.14%
    ओडिशा 49.77%
    पंजाब 46.38%
    उत्तर प्रदेश 46.83%
    पश्चिम बंगाल 58.46%

  • 2:37 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    लॉकेट चटर्जी बोलीं- बहुत लोगों ने भाजपा को वोट दिया है

    मतदान करने के बाद हुगली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने कहा, "बहुत लोगों ने भाजपा को वोट दिया है...भाजपा 30 से ज्यादा सीटें जीतेगी..."

  • 2:35 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    मतदान के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कही ये बात

    वरिष्ठ अभिनेता और आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "INDIA गठबंधन जीतने जा रहा है। अब, यह 'मुद्दा' बनाम 'मोदी' है। पीएम मोदी की कोई गारंटी वास्तविकता नहीं बन पाई है...पीएम मोदी की विश्वसनीयता खत्म हो गई है। अपने अनुभव से, मैं कह सकता हूं कि भाजपा और उसके सहयोगी 150-200 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाएंगे।"

     

  • 2:19 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    उपेंद्र कुशवाहा बोले- पूरे क्षेत्र से आ रही अच्छी खबर

    आरएलएम प्रमुख उपेन्द्र कुशवाह ने कहा, "पूरे क्षेत्र से अच्छी खबर आ रही है। हम लोगों ने जो सोचा था उसके अनुकूल खबर है। बिहार में जहां भी मतदान चल रहा है वहां से भी अच्छी रिपोर्ट है। लोगों की हर तरफ से विकास की अपेक्षा है... NDA के पक्ष में बिहार की 40 में से 40 सीट जाएगी ये तय हो चुका है। हम सभी से आग्रह करते हैं कि मतदान जरूर करें।"

  • 1:55 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    शत्रुघ्न सिन्हा ने किया मतदान

    आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में वोट डाला।

  • 1:37 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    कहां कितना हुआ मतदान?

    बिहार- 35.65%

    चंडीगढ़- 40.14%
    हिमाचल प्रदेश- 48.63%
    झारखंड- 46.80%
    ओडिशा- 37.64%
    पंजाब- 37.80%
    उत्तर प्रदेश- 39.31%
    पश्चिम बंगाल- 45.07%

  • 1:35 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    बंगाल में हिंसा शुरू

    पश्चिम बंगाल की जयनगर लोकसभा सीट पर मारपीट खबर सामने आ रही है। दरअसल दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर लोकसत्रा क्षेत्र के कुलतली विधानसभा बूथ नंबर 270 पर भाजपा कार्यकर्ता पिंटू प्रधान के साथ मारपीट की गई है। आरोप है कि तृणमलू कांग्रेस के दबंगों ने मारपीट कर उनके हाथ को तोड़ दिया है। 

  • 1:21 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    दिनेश लाल यादव बोले- मतदान करके भारत को विकसित राष्ट्र बना सकते हैं

    आजमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा, "हमारे एक वोट की ताकत है जिसकी वजह से आज भारत पूरी दुनिया में शक्तिशाली बना है...सब जानते हैं कि अगर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो मतदान करके ही हम बना सकते हैं..."

  • 1:04 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    बिक्रम सिंह मजीठिया ने किया मतदान

    शिरोमणि अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला। मतदान केंद्रों पर मतदान ने पकड़ी रफ्तार।

  • 12:54 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    संजय निषाद ने किया मतदान

    उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है।

  • 12:24 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    नुसरत जहां ने किया मतदान

    तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता नुसरत जहां ने #LokSabhaElections2024 के अंतिम चरण में मतदान किया।

  • 11:16 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    कंगना रनौत ने की पूजा

    मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए अपना वोट डालने के बाद मंडी में भाजपा कार्यालय में पूजा की।

  • 10:58 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    नीतीश कुमार ने किया मतदान

    लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदान किया।

  • 10:48 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    मनोज सिन्हा ने किया मतदान

    जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने #LokSabhaElections2024 के अंतिम चरण में मतदान किया।

  • 10:04 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने किया मतदान

    RJD नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में पटना के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

  • 10:03 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    तेजस्वी बोले- हमें 4 जून का इंतजार करना चाहिए

    RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "किस तरह का एग्जिट पोल और किसके एग्जिट पोल पर हमें यकीन करना चाहिए? बहुत सारे एग्जिट पोल हैं। हमें 4 जून का इंतजार करना चाहिए। हमने जो देखा है, उससे हमें भारत के लोगों पर भरोसा है कि 4 जून को INDIA गठबंधन सरकार बनने जा रही है और NDA जल्द ही सत्ता से बाहर होने वाली है।"

  • 10:03 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    तेजस्वी यादव बोले- वोट का चोट देने का काम करें

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मैं लोगों से अपील करूंगा कि घर से निकलें और जो लोग संविधान, आरक्षण, लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं उन्हें वोट का चोट देने का काम करें... पीएम मोदी का कोई ध्यान नहीं उनका फोटोशूट चल रहा है। फोटोशूट खत्म हो जाएगा उसके बाद वे वापस आ जाएंगे... बिहार चौंकाने वाले नतीजे दे रहा है और हम 300 पार हो रहे हैं।"

  • 10:03 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    निशिकांत दुबे बोले- चुनाव एकतरफा है

    गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने कहा, "आज की 57 सीटें भाजपा जीत रही है। अभी हमारा आंकड़ा करीब 360 के आसपास था 57 जुड़ और जाएगी तो 411-417 हो जाएगा। यहां का चुनाव एक तरफा है... झारखंड में सबसे ज्यादा वोट से यदि कोई लोकसभा सीट जीती जाएगी तो वो गोड्डा लोकसभा सीट होगी।"

     

  • 10:03 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    रविशंकर प्रसाद ने किया मतदान

    पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने वोट डाला। 

  • 10:00 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    कहां कितना हुआ मतदान?

    लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के दौरान सुबह के 9 बजे तक कहां कितना मतदान हुआ:

    बिहार- 10.58 फीसदी
    चंडीगढ़- 11.64 फीसदी
    हिमाचल प्रदेश- 14.35 फीसदी
    झारखंड- 12.15 फीसदी
    ओडिशा- 7.69 फीसदी
    पंजाब- 9.64 फीसदी
    उत्तर प्रदेश- 12.94 फीसदी
    पश्चिम बंगाल- 12.63 फीसदी

  • 9:21 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    अनुराग ठाकुर ने किया मतदान

    हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में हमीरपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। कांग्रेस ने हमीरपुर लोकसभा सीट से सतपाल सिंह रायजादा को मैदान में उतारा है।

  • 9:20 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    कंगना रनौत ने किया मतदान

    मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, "मेरी सभी से अपील है कि लोकतंत्र के महापर्व में वे बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। मोदी जी की लहर पूरे हिमाचल प्रदेश में है। पीएम मोदी ने इस बार करीब 200 रैलियां की  हैं। उनका लोहा पूरा देश और प्रदेश मानता है। मुझे अवश्य यहां से आशीर्वाद मिलेगा... 400 पार में हिमाचल की भी 4 सीटें रहेंगी।"

  • 9:20 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    चरणजीत सिंह चन्नी बोले- आप ने शुरू किया झूठा प्रचार

    पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "आम आदमी पार्टी और भाजपा झूठा प्रचार कर रहे हैं। कल डेरा बल्लां के बारे में भाजपा की तरफ से एक पोस्ट डाल दी गई कि उन्हें समर्थन है। डेरा बल्लां ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका भाजपा को कोई समर्थन नहीं है। आम आदमी पार्टी ने मेरी आवाज में और राहुल गांधी की आवाज में झूठा प्रचार करना शुरू किया है। मैं लोगों को सचेत करना चाहता हूं कि ऐसे प्रचार में मत आएं। हम भारी बहुमत से जीतने जा रहे हैं। मैं जालंधर के लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे स्वीकार किया है।"

  • 9:08 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    जीतनराम मांझी ने किया मतदान

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गया लोकसभा सीट से HAM के उम्मीदवार जीतन राम मांझी और उनके बेटे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में अपना मतदान किया।

  • 8:46 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    अफजाल अंसारी ने किया मतदान

    गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने मतदान करने के बाद कहा कि 4 जून का इंतजार करिए। इंडी गठबंधन सरकार बनाने जा रही है।

  • 8:35 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    हरभजन सिंह ने किया मतदान

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP नेता हरभजन सिंह ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और मतदान करें। मैं चाहता हूं जालंधर में सबसे ज्यादा पोलिंग हो। हर जगह पोलिंग होनी चाहिए क्योंकि ये हमारे पास मौका है कि हम ऐसी सरकार चुनें जो जनता के प्रति काम कर सके।"

  • 8:34 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    मिथुन चक्रवर्ती ने किया मतदान

    भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने वोट डाला। उन्होंने कहा, "मैं आज ऐसी कोई बात नहीं कहूंगा जिससे लगे कि मैं दूसरों को प्रभावित कर रहा हूं। वोट देना मेरा फ़र्ज़ था। मैंने 40 मिनट तक लाइन में खड़ा होकर वोट दिया। मेरा राजनीतिक कर्तव्य मैंने पूरा किया।"

  • 8:32 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने किया मतदान

    RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और सारण लोकसभा क्षेत्र से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में पटना के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

  • 8:31 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    सायरा शाह हलीम ने किया मतदान

    दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट से CPI(M) उम्मीदवार सायरा शाह हलीम ने अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी यहां हिंसा को बढ़ावा दे रही है। जनता इसका जवाब देगी। हम तुरंत चुनाव आयोग को शिकायत करेंगे। जनता हमारे साथ है, जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।"

  • 8:00 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    अजय राय ने गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना

    उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार अजय राय ने वोट डालने से पहले बड़ा गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा, "हम काशी के लाल हैं। हम यहां पूजा करेंगे और आशीर्वाद लेकर निकलेंगे। ये जनता के लिए खड़े रहने का समय है। जनता के लिए जो भी हो सके वो करने की जरूरत है।"

  • 7:58 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    रवि किशन ने किया मतदान

    गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में गोरखपुर के मतदान केंद्र पर मतदान किया।

  • 7:54 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ओम प्रकाश राजभर ने की मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील

    उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बलिया में वोट डालने के बाद कहा, 'मैं सातवें चरण के मतदाताओं से कहूंगा कि घर से निकलकर अपने वोट का इस्तेमाल करें। अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोज़गार के लिए, नौकरी के लिए बाबा साहेब ने जो शक्ति आपको दी है, उस मताधिकार का इस्तेमाल करें।'

  • 7:52 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जालंधर में किया मतदान

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP नेता हरभजन सिंह ने लोकसभा चुनावों के सातवें चरण में पंजाब के जालंधर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

  • 7:51 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    SBSP प्रत्याशी अरविंद राजभर ने भी डाला अपना वोट

    घोसी लोकसभा सीट से एसबीएसपी उम्मीदवार अरविंद राजभर ने लोकसभा चुनावों के सातवें चरण में बलिया के एक मतदान केंद्र से मतदान किया।

  • 7:50 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अनुप्रिया पटेल ने कहा, 4 जून को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा

    केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपना दल(सोनेलाल) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने वोट डालने के बाद कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि मिर्जापुर का आम निवासी एक बार फिर मुझे अपने अमूल्य वोट का आशीर्वाद देगा। 4 जून को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। INDI गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा और तीसरी बार NDA की मजबूत सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी।'

  • 7:49 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ओम प्रकाश राजभर ने बलिया में किया मतदान

    उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने लोकसभा चुनावों के सातवें चरण में बलिया के एक मतदान केंद्र से मतदान किया।

  • 7:48 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अनुप्रिया पटेल ने मतदान केंद्र पहुंचकर डाला वोट

    केंद्रीय मंत्री और मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट से अपना दल (सोनेलाल) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने मीरजापुर में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।

     

  • 7:46 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    रवि किशन ने संकट मोचन मंदिर में की पूजा-अर्चना

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि किशन ने वोट डालने से पहले संकट मोचन मंदिर में पूजा-अर्चना की।

  • 7:38 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    सीएम योगी बोले- मैं मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "लोकतंत्र के महापर्व के अंतिम चरण में आज उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। पिछले 2.5 महीने से अधिक समय से देश के अंदर आम जन की अकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जनता जनार्दन की अपेक्षा के अनुरूप विभिन्न दलों ने जनता के सामने अपने-अपने मुद्दे रखे। अपनी सरकारों के समय के कार्य को रखें... आज 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं..."

  • 7:37 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    रवि किशन ने मंदिर में की पूजा अर्चना

    गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने वोट डालने से पहले संकट मोचन मंदिन में पूजा-अर्चना की।

  • 7:35 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    अनुप्रिया पटेल ने किया मतदान

    केंद्रीय मंत्री और मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट से अपना दल(सोनेलाल) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।

  • 7:10 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    पीएम मोदी ने की अपील

    लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज वोटिंग होने जा रही है। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आएंगे। आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं।

  • 7:05 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    मतदान केंद्र पहुंचे राघव चड्ढा

    AAP सांसद राघव चड्ढा लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने पहुंचे। वीडियो आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 42A से है। 

  • 7:05 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    सातवें चरण का मतदान शुरू

    सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। बता दें कि 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है।

  • 6:30 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    विजय सिन्हा ने लोगों से की मतदान करने की अपील

    बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने #LokSabhaElections2024 के सातवें चरण पर कहा, "यह लोकतंत्र का महापर्व है। लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर है...मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि नए विश्वास के साथ मतदान करें..."

  • 6:29 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    निशिकांत दुबे बोले- जो हूं बाबा की वजह से हूं

    गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने कहा, "मैं जब भी देवघर में होता हूं तो यहां आने का प्रयास करता हूं क्योंकि मैं जो कुछ भी हूं बाबा की वजह से ही हूं... मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि झारखंड में सबसे ज्यादा वोटों से जीत गोड्डा में होगी, बाबा का आशीर्वाद है तो मुझे विश्वास है कि मेरी बातें गलत नहीं होगी।"

  • 6:28 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    मतदान केंद्रों पर वोटिंग की तैयारी

    पंजाब: जालंधर के ओलंपियन मनप्रीत सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल मीठापुर मतदान केंद्र पर तैयारियां और मॉक पोल जारी है। आज सातवें चरण के चुनाव में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement