लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग से पहले एक बार फिर सियासी लड़ाई हेट स्पीच तक आ पहुंची है। दरअसल भाजपा नेता व अमरावती से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने ने विवादित बयान दिया है। गौरतलब है कि कुछ साल पहले असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरूद्दीन ओवैसी ने एक बयान में कहा था कि अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हट गई तो हम तुम्हें बता देंगे। अकबरूद्दीन ओवैसी के 15 मिनट के बयान पर नवनीत राणा ने 15 सेकेंड का बयान दिया है। नवनीत राणा ने हैदराबाद में चुनावी सबा को संबोधित करते हुए अकबरूद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा ली जाए तो छोटे और बड़े को ये पता नहीं लगेगा कि कहां से आया और कहां को गया।
नवनीत राणा अकबरुद्दीन ओवैसी को दिया तगड़ा जवाब
नवनीत राणा ने कहा कि छोटा भाई, बड़ा भाई न, छोटा बोल रहा है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो तो हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं। छोटो को ये कहना है कि तेरे को 15 मिनट लगेंगे छोटे। हमको सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे। 15 सेकेंड पुलिस को हटाया तो पता नहीं लगेगा कि कहां से आया और कहा गो गया। सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे हम लोगों को जिस दिन हम लोग मंच पर आ गए। बता दें कि चौथे चरण के दौरान हैदराबाद में 13 मई को वोटिंग की जाएगी। भाजपा ने यहां से माधवी लता को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसी दौरान चुनाव प्रचार करने पहुंची नवनीत राणा ने ओवैसी भाइयों को खुली चुनौती दे डाली।
'15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो', ओवैसी ने दी थी धमकी
नवनीत राणा ने कहा कि साल 2012 में एक सभा के दौरान अकबरुद्दीन ओवैसी ने भड़काऊ तकरीरें दी थी। अकबरुद्दीन ओवैसी ने देश के पुलिस और सिस्टम को खुलेआम चुनौती दी थी। इस दौरान नवनीत राणा ने अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान को दोहराया। उन्होंने कहा कि वो धर्म के नाम पर तकरीरे देते रहे और हैदराबाद में नफरती गैंग के लोग तालियां पीटते रहे। बता दें कि नवनीत राणा भाजपा की फायरब्रांड नेताओं में से एक हैं। उन्होंने अकबरुद्दीन ओवैसी को उसी भाषा में जवाब दिया, जिस भाषा में अकबरुद्दीन ओवैसी ने धर्म के नाम पर तकरीरें दी थी। बता दें कि नवनीत राणा यहां माधवी लता के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं।