Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. हंगामा करने वाले सांसदों पर फिर एक्शन, लोकसभा से 49 और MP सस्पेंड, अब तक 141 पर हुई कार्रवाई

हंगामा करने वाले सांसदों पर फिर एक्शन, लोकसभा से 49 और MP सस्पेंड, अब तक 141 पर हुई कार्रवाई

सदन में हंगामे के चलते आज लोकसभा में विपक्ष के 49 और सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। आज भी सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष के सांसद हंगामा करने लगे।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Niraj Kumar Updated on: December 19, 2023 13:18 IST
लोकसभा- India TV Hindi
Image Source : PTI लोकसभा

नई दिल्ली: लोकसभा से विपक्ष के 49 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंशन की यह कार्रवाई हंगामा करने के चलते हुई है। विपक्षी सांसदों ने आज भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर गई। दोबारा जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तब भी विपक्षी सांसदों ने हंगामा जारी रखा। इसके बाद शशि थरूर, डिंपल यादव, दानिश अली, फारुक अब्दुल्ला, कार्ति चिदंबरम, एसटी हसन, सुप्रिया सुले, मनीष तिवारी, राजीव रंजन,रवनीत बिट्टू, दिनेश यादव, प्रतिभा सिंह, संतोष कुमार समेत 49 और सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया। 

सोमवार को 78 सांसद हुए थे निलंबित

 इससे पहले सोमवार को संसद से 78 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किया गया था, जो संसदीय इतिहास में एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।  13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों ने सोमवार को भी संसद में जमकर हंगामा किया था। जिसके बाद लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया था। अब तक कुल 141 सांसदों को सदन से सस्पेंड किया जा चुका है। 

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा

इससे पहले आज सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू करने की अनुमति दी, लेकिन कुछ विपक्षी सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर आसन के निकट पहुंच गये। आसन के पास पहुंचने वाले प्रमुख सांसदों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला शामिल थे। अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे सदस्यों को अपनी-अपनी सीट पर जाने और कार्यवाही में हिस्सा लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘यह सदन आपका है और सदन को चलाने के लिए आपने एक व्यवस्था बनाई है। मेरा अनुरोध है कि आप मुद्दों पर चर्चा करें, लेकिन ये तख्तियां लेकर आना उचित नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि यह सदन नियम, परम्परा और परिपाटी से चलेगा और सभी सदस्यों ने तख्तियां न लाने को लेकर सहमति जताई थी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बिरला ने कहा कि सदन तख्तियां लेकर आने से नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि असहमति व्यक्त करना सदस्यों का अधिकार है, लेकिन आग्रह है कि वे मर्यादा का पालन करें। उन्होंने कहा कि सदस्यों को अंतिम चेतावनी दी जा रही है कि वे तख्तियां लेकर आसन के पास न आएं और अपनी-अपनी सीट पर जाएं।  विपक्षी सदस्यों के हंगामे के दौरान कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सदस्य सुप्रिया सुले विपक्ष की ओर की पहली पंक्ति में बैठी नजर आईं, जबकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दूसरी पंक्ति में दिखाई दिये।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement