Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Lok Sabha Elections 2024: 'आप अपने बेटे को वोट न दें, लेकिन...', राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता एके एंटनी से की ये अपील

Lok Sabha Elections 2024: 'आप अपने बेटे को वोट न दें, लेकिन...', राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता एके एंटनी से की ये अपील

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कंजिरापल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह कांग्रेस नेता एके एंटनी से कहना चाहेंगे कि वह भले ही अपने बेटे और बीजेपी उम्मीदवार अनिल एंटनी को वोट न दें लेकिन आशीर्वाद जरूर दें।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Apr 18, 2024 21:45 IST, Updated : Apr 18, 2024 21:45 IST
Lok Sabha Elections 2024, Lok Sabha Elections, Elections 2024
Image Source : TWITTER.COM/ANILKANTONY कंजिरापल्ली में बीजेपी कैंडिडेट अनिल एंटनी (ब्लैक शर्ट में) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।

कोट्टायम: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को अपने पूर्ववर्ती और देश के सबसे लंबे समय तक रक्षा मंत्री रहे एके एंटनी से एक खास अपील की है। राजनाथ ने यह अपील पत्तनमथिट्टा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और एंटनी के बेटे अनिल एंटनी के लिए कंजिरापल्ली में एक चुनावी रैली में की। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस नेता की स्थिति को समझ सकते हैं, लेकिन वह भले ही अपने बेटे को वोट न दें लेकिन आशीर्वाद जरूर दें। बता दें कि अनिल 3 बार के मौजूदा कांग्रेस सांसद एंटो एंटनी और अनुभवी CPM उम्मीदवार थॉमस इसाक के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।

‘एंटनी ने जो कहा उससे मुझे आश्चर्य हुआ’

राजनाथ सिंह ने कंजिरापल्ली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुझे एंटनी से बस इतना कहना है कि भले ही वह अपने बेटे को वोट न दें, लेकिन उन्हें एक पिता के रूप में आशीर्वाद जरूर दें। एंटनी ने जो कहा उससे मुझे आश्चर्य हुआ, हो सकता है कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के दबाव में ऐसा कहा हो।’ बता दें कि एंटनी ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि अनिल की पत्तनमथिट्टा में हार होनी चाहिए क्योंकि कांग्रेस नेताओं के बच्चों का बीजेपी में शामिल होना गलत है। उन्होंने कहा था कि पत्तनमथिट्टा से कांग्रेस उम्मीदवार एंटो एंटनी को जबर्दस्त तरीके से जीतना चाहिए।

‘एंटनी के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है’

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, ‘एंटनी के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है और मैं उन्हें अपने बड़े भाई के रूप में देखता हूं। मंत्री के रूप में एंटनी एक साफ-सुथरे व्यक्ति थे, जबकि अन्य कांग्रेस नेता ऐसे नहीं हैं। अनिल का भाजपा में उज्ज्वल भविष्य है।’ बता दें कि एंटनी के बयान के पहले राजनीतिक विरोधियों के कुछ हलकों से आरोप लगाए गए थे कि अनिल अपने परिवार के मौन आशीर्वाद से बीजेपी में शामिल हुए थे। इन चर्चाओं को और बल तब मिल गया था जब उनकी मां एलिजाबेथ एंटनी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था उन्हें पता था कि उनका बेटा बीजेपी में शामिल होगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement