लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले और दूसरे चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है। सभी दल एक दूसरे पर तमाम तरह के आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, इस चुनाव के बीच देश की राजधानी दिल्ली के सबसे पॉश इलाके लुटियंस में एक विवादित पोस्टर ने हड़कंप मचा दिया है। इस पोस्टर में जेल में बंद आतंकी यासीन मलिक को रिहा करने की बात कही गई है। साथ ही भारत के पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह और आतंकी यासीन मलिक की एक साथ तस्वीर भी लगाई गई है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला।
क्या-क्या लिखा है पोस्टर में?
लुटियंस दिल्ली के इलाकों में मंगलवार को सुबह-सुबह एक विवादित पोस्टर लगाया गया है जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यासीन मलिक की फ़ोटो लगाई गई है। इसके साथ ही पोस्टर में 25 मई को कांग्रेस को वोट देने की अपील की गई है। ये वही तारीख है जिस दिन दिल्ली मे मतदान होगा। साथ ही पोस्टर पर voice for democracy की बात लिखते हुए यासीन मलिक को रिहा करने की बात कही गई है। हालांकि, ये पोस्टर किसने लगवाया है इसकी जानकारी पोस्टर मे नहीं है और न ही पोस्टर में प्रिंटिंग प्रेस की जानकारी दी गई है।
दिल्ली में कब हैं चुनाव?
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल (102 सीटें) और दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल (88 सीटें) को संपन्न हो चुका है। अब तीसरे चरण का चुनाव 7 मई 2024 को होगा। तीसरे चरण में कुल 94 सीटों के लिए वोटिंग होगी। दिल्ली में लोकसभा की कुल 7 सीटें हैं। इन सातों ही सीटों पर एक साथ 25 मई को छठे चरण में वोटिंग होगी। इन सभी सीटों के लिए चुनाव परिणाम आयोग द्वारा एक साथ 4 जून को जारी किए जाएंगे।
जेल में बंद है यासीन
आतंकी यासीन मलिक इस वक्त टेरर फंडिंग के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। 2022 एनआईए कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। बीच में एक बार बिना किसी आदेश के यासीन को सुप्रीम कोर्ट में पेश करने को लेकर बवाल भी हुआ था। यासीन की पत्नी मुशाल उसकी रिहाई के लिए पाकिस्तान के नेताओं और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से समय-समय पर अपील करती रहती है।
ये भी पढ़ें- 'बताएं आपका पीएम उम्मीदवार कौन है?' INDI अलायंस को अमित शाह की चुनौती