Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लोकसभा चुनाव 2024: सपा नेता अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ीं, BJP ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत

लोकसभा चुनाव 2024: सपा नेता अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ीं, BJP ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत

सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार उनकी परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि बीजेपी ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवा दी है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Apr 08, 2024 23:45 IST, Updated : Apr 08, 2024 23:46 IST
Akhilesh Yadav
Image Source : FILE अखिलेश यादव

नई दिल्ली: यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बीजेपी ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। बीजेपी ने सोमवार को चुनाव आयोग से मुख्तार अंसारी की मौत के बारे में अखिलेश यादव के बयानों और विदेश में कुछ लोगों की हत्या में भारत की संलिप्तता के निराधार दावों को लेकर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। 

क्या है पूरा मामला?

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, संजय मयूख और ओम पाठक सहित पार्टी के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने यादव के खिलाफ चुनाव आयोग में एक शिकायत दर्ज कराई और उन पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। 

चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने कहा कि यादव दावा कर रहे हैं कि अंसारी की जेल में जहर देने से मौत हुई। उन्होंने कहा, 'वह बिना किसी सबूत के ऐसे बयान दे रहे हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार को भांपने के बाद उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।'

बीजेपी नेता ने अन्य देशों में कुछ लोगों की हत्या में भारत की संलिप्तता के बारे में निराधार आरोप लगाकर देश का अपमान करने के लिए भी यादव की आलोचना की। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

VIDEO: CM भजनलाल के इलाके में गुंडागर्दी, जमीन कब्जा करने पहुंचे 50 बदमाश, परिवार पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला

मध्य प्रदेश: फ्यूल न मिलने की वजह से नहीं उड़ सका राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर, शहडोल में गुजारनी होगी रात

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement