नई दिल्ली: यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बीजेपी ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। बीजेपी ने सोमवार को चुनाव आयोग से मुख्तार अंसारी की मौत के बारे में अखिलेश यादव के बयानों और विदेश में कुछ लोगों की हत्या में भारत की संलिप्तता के निराधार दावों को लेकर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
क्या है पूरा मामला?
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, संजय मयूख और ओम पाठक सहित पार्टी के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने यादव के खिलाफ चुनाव आयोग में एक शिकायत दर्ज कराई और उन पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने कहा कि यादव दावा कर रहे हैं कि अंसारी की जेल में जहर देने से मौत हुई। उन्होंने कहा, 'वह बिना किसी सबूत के ऐसे बयान दे रहे हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार को भांपने के बाद उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।'
बीजेपी नेता ने अन्य देशों में कुछ लोगों की हत्या में भारत की संलिप्तता के बारे में निराधार आरोप लगाकर देश का अपमान करने के लिए भी यादव की आलोचना की। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें: