Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Lok Sabha Elections 2024: राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज, "उस इंसान को क्या कहें जो बीच में ही लड़ाई छोड़ दे"

Lok Sabha Elections 2024: राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज, "उस इंसान को क्या कहें जो बीच में ही लड़ाई छोड़ दे"

केंद्रीय मंत्री राजनाथ ने हरियाणा की एक सभा से राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने राहुल के रायबरेली जाने पर तंज कसते हुए कहा कि अब उसे क्या कहें जो बीच में ही लड़ाई छोड़ कर भाग जाए।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : May 03, 2024 17:58 IST, Updated : May 03, 2024 17:58 IST
rajnath singh
Image Source : PTI रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज शुक्रवार को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अमेठी के बजाय रायबरेली को चुनने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया और कहा कि हर कोई जानता है कि "हम उस व्यक्ति को क्या कहते हैं जो बीच में लड़ाई से भाग जाता है"। बता दें कि राजनाथ सिंह हरियाणा के रोहतक में बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा के लिए एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने राहुल पर हमला बोला है।

'मैदान छोड़कर वायनाड भाग गए'

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी पहले मैदान छोड़कर वायनाड भाग गए हैं। जब उनकी पार्टी उन्हें दोबारा अमेठी से चुनाव लड़ाना चाहती थी, तो उन्होंने रायबरेली को चुना। हम सभी जानते हैं कि उस व्यक्ति को क्या कहा जाए, जिसने लड़ाई बीच में ही छोड़ दी।" इस जनसभा में रक्षा मंत्री ने किसानों के लिए किए गए कामों को लेकर मोदी सरकार की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि भारत में यूरिया की कीमत पाकिस्तान, बांग्लादेश और यहां तक कि अमेरिका जैसे पड़ोसी देशों की तुलना में काफी सस्ती है।

पाकिस्तानी पूर्व मंत्री के पोस्ट को लेकर साधा निशाना

राजनाथ ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री की हालिया 'राहुल ऑन फायर' पोस्ट को लेकर भी राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने अपनी संसद में पुलवामा हमले में पाकिस्तान के शामिल होने का दावा किया था और उसी फवाद ने अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समर्थन दिया है और राहुल को आग कहा है।"

'लोकतंत्र को कोई ख़तरा नहीं हुआ?'

उन्होंने कहा, "यह केंद्र में मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के कारण हुआ है।" सूरत और इंदौर में राजनीतिक दांवपेंच के बीच 'लोकतंत्र खतरे में है' के विपक्ष के आरोपों पर रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार पहले 20 बार निर्विरोध चुने गए हैं। उन्होंने दावा किया, "सूरत लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं। ये बीजेपी के प्रति लोगों का स्नेह है। लेकिन कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी लोकतंत्र के लिए खतरा है। कांग्रेस प्रत्याशी 20 बार निर्विरोध चुने गए हैं तो लोकतंत्र को कोई ख़तरा नहीं हुआ?”

अमेठी से किशोरी लाल तो रायबरेली से राहुल

जानकारी दे दें कि राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे, यह सीट हाल ही में उनकी मां और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राज्यसभा में जाने के बाद खाली हुई थी। रायबरेली में राहुल का मुकाबला कांग्रेस के दलबदलू और 3 बार के एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह से है। केरल के वायनाड से मौजूदा सांसद राहुल भी अब यहां से संसद का रास्ता तय करना चाहते हैं। वहीं, अमेठी में कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है, किशोरी लाल के बारे में कहा जाता है कि वह लंबे समय से गांधी परिवार के वफादार रहे हैं। किशोरी लाल शर्मा ने आज अमेठी सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। दोनों सीटों पर मतदान 7 चरण के लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 7 मई को होगा। इसके अलावा, गुजरात की 25 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 7 मई को एक ही फेज में होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

ये भी पढ़ें:

चुनाव Flashback: सोनिया गांधी की पॉलिटिक्स में एंट्री और वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए का जन्म, पढ़ें-1998 के किस्से

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement