Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. PM मोदी ने पहले चरण में चुनाव लड़ रहे सभी BJP और NDA उम्मीदवारों को लिखा लेटर, जानें क्या कहा

PM मोदी ने पहले चरण में चुनाव लड़ रहे सभी BJP और NDA उम्मीदवारों को लिखा लेटर, जानें क्या कहा

लोकसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी का लेटर सामने आया है। उन्होंने ये लेटर बीजेपी और एनडीए के उम्मीदवारों को लिखा है। इसमें आगामी चुनावों को लेकर पीएम ने सभी कैंडिडेट्स का उत्साहवर्धन किया है।

Reported By : Devendra Parashar Written By : Rituraj Tripathi Published : Apr 17, 2024 21:00 IST, Updated : Apr 17, 2024 21:10 IST
PM MODI
Image Source : FILE पीएम मोदी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की शुरुआत में कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में रामनवमी की सुबह पीएम मोदी ने पहले चरण में चुनाव लड़ रहे सभी बीजेपी और एनडीए उम्मीदवारों को लेटर लिखा है। पीएम मोदी का फोकस इस पत्र को क्षेत्रीय भाषाओं में भी पहुंचाने पर है। यह पत्र पाकर प्रत्याशियों में उत्साह है। उन्होंने इस पत्र को अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने का संकल्प लिया है।

पीएम ने लेटर में क्या लिखा?

यहां हम अनिल बलूनी को लिखे गए पत्र के बारे में बता रहे हैं। पीएम मोदी ने लिखा, 'मेरे साथी कार्यकर्ता अनिल बलूनी जी, भारतीय जनता पार्टी। राम नवमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आपको यह पत्र लिखते हुए आशा करता हूं कि आप कुशल मंगल से होंगे। भारतीय जनता पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में मैंने आपको हमेशा कड़ा परिश्रम करते हुए देखा है। राज्यसभा सांसद के रूप में आपने उत्तराखण्ड के विकास से जुड़े मुद्दों को मुखरता से उठाया है और मीडिया में पार्टी के पक्ष को सहजता व कुशलता से रखा है। गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के विकास व यहां के लोगों के लिए सेवाभाव से किये जाने वाले आपके प्रयास क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे।'

पीएम ने लिखा, 'मुझे विश्वास है कि संसद में आप जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे और नई सरकार में हम सब एक साथ मिलकर देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। आप जैसे ऊर्जावान साथी मुझे संसद में मजबूती प्रदान करेंगे।'

पीएम ने लिखा, 'आपके लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं व कार्यकर्ताओं से मैं विनम्र भाव से कहना चाहता हूं कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है। यह चुनाव हमारे वर्तमान और उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का एक सुनहरा अवसर है। यह चुनाव पांच-छह दशकों के कांग्रेस के शासन काल में हमारे परिवार और परिवार के बुजुर्गों ने जो कष्ट सहे हैं, उनसे मुक्ति पाने का अहम क्षण है। पिछले एक दशक के दौरान समाज के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हुए देशवासियों की अनेक कठिनाइयों को दूर किया गया है। इस बार हमें मिलने वाला आपका हर वोट एक मजबूत सरकार बनाने और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के प्रयासों को गति देने वाला मत है।'

पीएम ने कहा, 'चुनाव से पहले के अंतिम घंटे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए मेरा आपके माध्यम से सभी कार्यकर्ता साथियों से अनुरोध है कि वे अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। सभी मतदाताओं से मेरी नम्र विनती है कि गर्मी और दूसरी असुविधाओं को बर्दाश्त करते हुए भी राष्ट्र निर्माण का यह मौका न गवाएं, संभव हो तो सुबह-सुबह ही मतदान करें। मेरी ओर से सभी मतदाताओं को आप गारंटी देना कि मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम है। आपको चुनाव में विजयी होने की शुभकामनाएं। मोदी की गारंटी है कि 24x7 for 20471, आपका नरेंद्र मोदी'

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव 2024: गाजियाबाद में अतुल गर्ग VS डॉली शर्मा VS नंद किशोर पुंडीर, किसके सिर पर सजेगा ताज?

राम नवमी पर शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं मिलने पर भड़के टाइगर राजा सिंह, कहा- मेरा लक्ष्य है ओवैसी भाईयों को भगाना

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement