Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Lok Sabha Elections 2024: ओडिशा के कटक में गरजे PM मोदी, जानें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें

Lok Sabha Elections 2024: ओडिशा के कटक में गरजे PM मोदी, जानें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें

ओडिशा के कटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेडी की सरकार ने यहां पर 25 सालों तक भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा कि 10 जून को यहां पर भाजपा का मुख्यमंत्री शपथ लेगा।

Edited By: Amar Deep
Updated on: May 31, 2024 12:03 IST
कटक में पीएम मोदी की जनसभा।- India TV Hindi
Image Source : BJP4INDIA कटक में पीएम मोदी की जनसभा।

कटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के कटक में सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने बीजेडी पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 25 सालों में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है। अब ओडिशा में 10 जून को भाजपा का पहला सीएम शपथ लेगा, ये तय है। आपके आशीर्वाद से तीसरी बार मोदी सरकार दिल्ली में शपथ लेगी, ये भी तय है। आइए, जानते हैं फतेहपुर में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें क्या रहीं-

  1. अगले 25 वर्ष की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'बीजेडी को आपने इस शताब्दी के 24-25 साल देकर देखे हैं और आपने देखा कि परिणाम क्या निकला। अब अगले 25 वर्ष ओडिशा के विकास के लिए बहुत जरूरी है। ओडिशा को अब बीजेडी की स्लो रफ्तार सरकार पीछे छोड़कर डबल इंजन वाली भाजपा सरकार चुननी है।'
  2. ओडिशा में पूर्ण बहुमत की सरकार का दावा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'कुछ लोगों ने शुरू कर दिया है कि यहां हंग असेम्बली बनेगी, ये सरासर गलत है। यहां भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है। भाजपा की ओडिशा को अगले 25 साल में विकास की नई उचाइयों पर पहुंचाएगा।' 
  3. ओडिशा और केंद्र में भाजपा की सरकार का दावा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'ओडिशा में 10 जून को भाजपा का पहला सीएम शपथ लेगा, ये तय है। आपके आशीर्वाद से तीसरी बार मोदी सरकार दिल्ली में शपथ लेगी, ये भी तय है।'
  4. BJD पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'बीजेडी के भ्रष्टाचार से यहां के लोग तंग आ गए हैं। जो बीजेडी चिट फंड जैसे घोटाले से लोगों को धोखा दे रही है उसने लोगों को क्या दिया है। इन्होंने लैंड माफिया दिया है, सैंड माफिया दिया है, कोल माफिया दिया है, माइनिंग माफिया दिया है। बीजेडी के विधायक और मंत्री इसी में लगे हैं।'
  5. पीएम मोदी ने बीजेडी पर पैसे का गोलमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 'जबसे मोदी सरकार बनी है तबसे ओडिशा के विकास के लिए रिकॉर्ड पैसा भेजा है। मोदी सरकार यहां पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा पैसे भेज रही है, लेकिन ओडिशा में बीजेडी की भ्रष्ट सरकार इस पैसे का गोलमाल कर रही है।' 
  6. युवाओं के पलायन पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'बीजेडी के इस भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा नुकसान हमारे युवाओं को हो रहा है। नौजवानों को पलायन करना पड़ता है। यहां पर निवेश का माहौल नहीं बना पा रही। एक माफिया है जो हर सेक्टर पर कब्जा करके बैठा हुआ है। वो माफिया ऐसा कि यहां कंपटीशन आने ही नहीं देता। 10 जून को हमारी सरकार आने दीजिए, भाजपा की सरकार इस माफिया की कमर तोड़ने वाली है।'
  7. केंद्र की योजनाओं में अड़चने लगाने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'बीजेडी सरकार को कटक के लोगों की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है। कटक चारों तरफ नदियों से घिरा है, लेकिन यहां पीने के पानी की समस्या है। मोदी नल से पानी देना चाहता है, लेकिन ये रोड़े अटकाते हैं। मोदी ने 3 करोड़ नए घर बनाने की गारंटी दी है, लेकिन बीजेडी आपके लिए नए घरे बनाने में अड़चने पैदा कर रही है। ऐसा काम आपका दुश्मन ही कर सकता है।'
  8. बिजली बिल जीरो करने की बात करते हुए पीएम मोदीने कहा कि 'आप यहां डबल इंजन की भाजपा सरकार बनाएंगे तो आपका बिजली का बिल जीरो होगा। इतना ही नहीं आप बिजली बेच कर कमाई करेंगे। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से इसका कमाल होगा, इसकी रजिस्ट्री चल रही है। घर की छत पर सोलर पैनल के लिए मोदी सरकार आपको 75000 से भी अधिक रूपये देगी। अतिरिक्त बिजली सरकार आपसे खरीदेगी।'
  9. पीएम मोदी ने कहा कि 'विकास और विरासत भाजपा का एजेंडा है। दिल्ली में जी20 का जो शिखर सम्मेलन हुआ। उसमें मोदी ने सबको कोणार्क के सूर्य मंदिर के फोटो के सामने खड़ा किया और सबकी फोटो ली। इससे पूरी दुनिया में कोणार्क का गौरव बढ़ा है।'
  10. भगवान जगन्नाथ जी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'जगन्नाथ जी के श्री रत्न भंडार को लेकर जो कुछ हो रहा है उससे पूरा ओडिशा गुस्से में है। लोग कहते हैं कि श्री रत्न भंडार की चाभी तमिलनाडु चली गई है। किसने भेजी है, कौन ले गया है। ऐसे लोगों को माफ करोगे क्या। जिस तरह श्री रत्न भंडार की चाभी खो गई और फिर जांच रिपोर्ट को दबा दिया गया। मैं ओडिशा के एक-एक नागरिक को गारंटी देता हूं आप आश्वस्त रहिए, यहां भाजपा सरकार बनते ही चाभी का राज खोला जाएगा। जांच रिपोर्ट आपके सामने आएगी और अगर किसी ने गड़बड़ की है तो मोदी किसी को छोड़ता नहीं है।'

यहां देखें पीएम मोदी का पूरा संबोधन-

यह भी पढ़ें- 

दिल्ली के CM पर हमले की साजिश, मेट्रो स्टेशनों पर लिखी गई धमकियां; AAP ने BJP पर लगाए आरोप

Exclusive: यूपी-बिहार का 'यादव' किधर जा रहा है? जानें एमपी के CM मोहन यादव ने क्या कहा

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement