Wednesday, July 03, 2024
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024 : रांची में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, 'मोदी-मोदी' के लगे नारे

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रांची में करीब दो किमी लंबा रोड शो किया। इस दौरान बड़ी तादाद में उमड़े लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published on: May 03, 2024 21:18 IST
pm modi, road show- India TV Hindi
Image Source : BJP रांची में पीएम मोदी का रोड शो

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की शाम रांची में रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जुटे समर्थकों ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए। उनकी एक झलक पाने को हिनू चौक से लेकर रातू रोड न्यू मार्केट चौराहे तक सड़क के दोनों ओर भारी तादाद में लोग मौजूद रहे। पीएम मोदी खुली जीप पर सवार होकर करीब दो किलोमीटर तक चले। उनके साथ रांची के भाजपा सांसद एवं प्रत्याशी संजय सेठ और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी भी रहे।

Related Stories

हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया

प्रधानमंत्री मोदी ने कभी हाथ हिलाकर तो कभी दोनों हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। रास्ते में कई जगहों पर लोगों ने उन पर फूल बरसाए। इनमें महिलाओं की भी बड़ी तादाद थी। पीएम मोदी के हाथ में भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का छोटा कटआउट था, जिसे दिखाकर उन्होंने पार्टी के पक्ष में मतदान की मौन अपील की।

बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण

रोड शो में लोग लगातार मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे। पीएम मोदी को देखने के लिए छतों, पेड़, होटल, जहां जिसे जगह मिली, वहीं जमा रहे। कई लोगों ने हाथों में पीएम मोदी की तस्वीरें और कटआउट ले रखी थी। पीएम मोदी शाम करीब 6.50 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद उनका काफिला बिरसा चौक पहुंचा, जहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहां उन्होंने कुछ देर तक खड़े होकर नारे लगाते लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

दो किलोमीटर तक पीएम मोदी का रोड शो 

इसके बाद उन्होंने हरमू भारत माता चौक से लेकर रातू रोड चौक तक करीब दो किलोमीटर के रोड शो में हिस्सा लिया। रांची में रोड शो के पहले पीएम मोदी ने सिंहभूम और खूंटी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चाईबासा में एक बड़ी रैली को संबोधित किया था। रोड शो के समापन के बाद पीएम मोदी राजभवन पहुंचे, वह राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और शनिवार को पलामू, लोहरदगा में चुनावी रैलियां करेंगे। (इनपुट-आईएएनएस)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement