Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी ने ओडिशा में उठाया जगन्नाथ मंदिर की गुम चाबियों का मुद्दा, जानें कंधमाल में प्रधानमंंत्री के संबोधन की 10 बड़ी बातें

Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी ने ओडिशा में उठाया जगन्नाथ मंदिर की गुम चाबियों का मुद्दा, जानें कंधमाल में प्रधानमंंत्री के संबोधन की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के कंधमाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और सवाल किया कि आखिर राज्य सरकार इस मामले में किसे बचाने की कोशिश कर रही है?

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : May 11, 2024 12:32 IST, Updated : May 11, 2024 12:32 IST
Lok Sabha Elections 2024, Lok Sabha Elections, Elections 2024
Image Source : TWITTER.COM/BJPLIVE कंधमाल में जनता को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के कंधमाल में शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और बीजेडी पर जमकर निशाना साधा। पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के बयान को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे पाकिस्तान के पास एटम बम होने की वजह से संभलकर चलने को कहते हैं, जबकि आज पड़ोसी मुल्क की हालत यह है कि वह बम बेचने निकला है। पीएम मोदी ने कहा कि आंतकवाद को लेकर कांग्रेस के कमजोर रवैये के कारण ही जम्मू-कश्मीर के लोगों को 60 साल तक आतंक भुगतना पड़ा है। आइए, जानते हैं कंधमाल में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातों को:

  1. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, ‘आज मेरा सौभाग्य है कि कंधमाल आते ही मुझे ऐसे आशीर्वाद मिले हैं, जो मैं जीवनभर नहीं भूल सकता। ये आशीर्वाद, पूरे देश में क्या परिवर्तन आ रहा है, कैसा परिवर्तन आ रहा है, उसका साक्षात उदाहरण है। मैं ओडिशा के लोगों का ऋणी हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके प्यार और आशीर्वाद का ये कर्ज, ज्यादा से ज्यादा मेहनत करके, देश की सेवा करके चुकाऊंगा। साथ-साथ ओडिशा को देश में एक विकसित राज्य बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करके चुकाऊंगा।’
  2. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के डिबेट वाले चैलेंज पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं आज कांग्रेस को दो टूक कहूंगा, भारत के मुसलमान, कोई इधर-उधर जाएगा ऐसा मानने की कोशिश न करें। कांग्रेस के शहज़ादे आए दिन बयानबाज़ी कर रहे हैं। आप उनके 2014, 2019 और 2024 के चुनावी भाषण देख लीजिए, वह वही स्क्रिप्ट पढ़ते जा रहे हैं, और अभी चैलेंज कर रहे हैं। आप लिख कर रखिए देशवासियों, बीजेपी सारे रिकॉर्ड तोड़कर 400 से ज्यादा सीटें जीतने वाली है। कांग्रेस वाले कान खोलकर सुन लें। कांग्रेस इस देश में मान्य विपक्ष भी नहीं बन पाएगा। वे 50 सीटों (कांग्रेस) से नीचें सिमटने वाले हैं। कांग्रेस को विपक्ष (संसद में) बनने के लिए लोकसभा की कुल संख्या का 10% चाहिए। 
  3. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ,’26 साल पहले आज ही के दिन अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था। और हमनें ये दिखा दिया था कि देशभक्ति से ओत-प्रोत सरकार देशहित के लिए, देश की सुरक्षा के लिए, देश के लोगों को आशा-अपेक्षा के लिए कैसे काम करती है। एक वह दिन था जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य का परिचय करवाया था और दूसरी तरफ कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है।’
  4. मणिशंकर अय्यर के बयान पर पीएम मोदी ने कहा , ‘वे कहते हैं संभल कर चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है। कांग्रेस का हमेशा ऐसा ही रवैया है। आज पाकिस्तान की हालत यह है कि अब वे बम बेचने के लिए निकले हैं। कांग्रेस के इसी कमजोर रवैये के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 साल तक आतंक भुगता है। देश भूल नहीं सकता कि आतंकियों को सबक सिखाने के बजाय, ये लोग आतंकी संगठनों के साथ बैठकें करते थे। 26/11 के मुंबई हमले के बाद इन लोगों की हिम्मत नहीं पड़ी, कि आतंक के सरपरस्तों पर कार्रवाई करें। और क्यों? क्योंकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन को लगता था कि अगर हम कार्रवाई करेंगे तो हमारा वोटबैंक नाराज हो जाएगा।’
  5. राम मंदिर निर्माण पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा, 'विकास भी और विरासत भी' के मंत्र के साथ देश को आगे बढ़ा रही है। ये भाजपा ही है, जिसकी सरकार में देश का 500 साल का इंतजार पूरा हुआ। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ। रामलला आज पूरे देश को आशीर्वाद दे रहे हैं। हमें तो एक तरफ भगवान जगन्नाथ और दूसरी तरफ रामलला जी के आशीर्वाद मिल रहे हैं। यहां राज्य भाजपा भी उड़िया भाषा और उड़िया संस्कृति के प्रति समर्पित है।’
  6. ओडिशा में चुनावों के बाद बीजेपी की सरकार के बनने का भरोसा जताते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘ऐसा कोई बेटा या बेटी जो ओडिशा की मिट्टी से निकला हो, यहां की संस्कृति को समझता है, उसका भाजपा का मुख्यमंत्री बनना तय है। मैं आपको 10 जून को भुवनेश्वर में भाजपा की सरकार के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह का निमंत्रण देने आया हूं।’
  7. प्रधानमंत्री ने श्री जगन्नाथ मंदिर की गुम चाबियों का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘श्री जगन्नाथ मंदिर के श्री रत्न भंडार के गर्भगृह के आंतरिक कक्ष की चाबियां पिछले 6 साल से लापता हैं। क्या आपको ये जानने का अधिकार नहीं है कि ये चाबियां कहां गई? राज्य सरकार कहती है कि रत्न भंडार की डुप्लीकेट चाभियां मिली हैं। लेकिन ये कैसे बनीं, किसने बनवाईं? इसका उपयोग हुआ कि नहीं हुआ? किसी को नहीं पता।’
  8. ओडिशा की बीजेडी सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इस मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक आयोग को सौंपी थी। लेकिन वो रिपोर्ट आज तक ओडिशा सरकार ने सार्वजनिक नहीं की है। भारतीय जनता पार्टी अब पूरे भक्तिभाव से ये विषय उठा रही है। आखिर क्यों बीजेडी सरकार, इस विषय से भाग रही है। आखिर ऐसी क्या मजबूरी है? आखिर राज्य सरकार किसे बचाने की कोशिश कर रही है?’
  9. पीएम मोदी ने जगन्नाथ मंदिर के मुद्दे पर कहा, ‘7 दशक पहले श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रबंधन के लिए नियम बनाए गए थे। इन्हीं में से एक नियम था कि मंदिर के सोना चांदी, कीमती पत्थर और सारी चल-अचल संपत्ति का रिकॉर्ड मेंटेन किया जाएगा। इसके बाद श्री रत्न भंडार में रखे कीमती सामानों की एक सूची तैयार की गई थी। इस रत्न भंडार का आखिरी बार मूल्यांकन करीब 45 साल पहले किया गया था। उस समय आभूषण और रत्न इतने ज्यादा थे कि मूल्यांकन करने वालों ने इस खजाने को अमूल्य बताकर अपने हाथ खड़े कर दिए थे। आधिकारिक रूप से श्री रत्न भंडार करीब 40 साल से नहीं खुला है।’
  10. कंधमाल के विकास को लेकर राज्य सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘BJD और कांग्रेस ने कंधमाल को पिछड़ा जिला घोषित कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया था। मोदी ने कंधमाल जैसे जिलों को देश का आकांक्षी जिला घोषित किया। इसकी दिल्ली में रोजाना मोनिटरिंग होती है कि यहां क्या काम हो रहे हैं। इसका परिणाम यह है कि कंधमाल तेजी से विकास कर रहा है।’

देखें: कंधमाल में पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement