कोल्हापुर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और INDI अलायंस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने भाषण के दौरान बाल ठाकरे को याद कर उद्धव ठाकरे पर भी हमला बोला। विपक्ष पर बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि याकूब मेमन की कब्र को संवारने वाले लोग से आप कोल्हापुर, महाराष्ट्र का भाग्य बदलने की उम्मीद नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस और उसके दोस्तों को एहसास हुआ कि वे विकास के ट्रैक रिकॉर्ड वाले NDA का मुकाबला नहीं कर सकते, तो उन्होंने अपनी रणनीति बदल दी, और इसलिए वे राष्ट्रविरोधी एजेंडे और तुष्टीकरण का इस्तेमाल कर रहे हैं।
‘INDI को 5 साल मौका मिला तो 5 प्रधानमंत्री’
पीएम मोदी ने कहा, ‘अब कांग्रेस का एजेंडा है कि वे कश्मीर में आर्टिकल 370 को फिर से वापसी कराएंगे। किसी में हिम्मत है कि मोदी को इस कदम से पीछे हटा सके। INDI अलायंस वाले कह रहे हैं कि इनकी सरकार बनी तो ये लोग CAA कानून रद्द कर देंगे। जिन लोगों के 3 अंकों में सीट जीतने के लाले पड़े हों, क्या ये INDI अलायंस वाले सरकार के दरवाजे तक पहुंच सकते हैं क्या? अब ये फॉर्मूला निकालने में लगे हैं कि एक साल, एक PM। यानी, 5 साल मौका मिला तो 5 प्रधानमंत्री। अभी कर्नाटक में उनकी कांग्रेस की सरकार बनी, लेकिन उनका फॉर्मूला क्या है? ढाई साल एक मुख्यमंत्री। फिर ढाई साल के बाद डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री।’
DMK नेता उदयनिधि पर भी बरसे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस वाले ये खेल-खेल रहे हैं। छत्तीसगढ़ में यही फॉर्मूला बनाया था। ढाई साल एक मुख्यमंत्री और बाकी के ढाई साल दूसरा मुख्यमंत्री। ये देश कभी सहन करने वाला नहीं है।’ इस दौरान पीएम मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया वाले बयान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की करीबी DMK पार्टी वो सनातन को गालियां दे रही है। उन्होंने कहा, ‘DMK नेता कहते हैं कि सनातन डेंगू, मलेरिया है और जो लोग सनातन के विनाश की बात करते हैं, INDI अघाड़ी वाले महाराष्ट्र बुलाकर उनका सम्मान करते हैं। ये देखकर बाला साहेब ठाकरे के मन को गहरी चोट लगी होगी।’
‘आरक्षण पर डाका डालने की तैयारी में कांग्रेस’
पीएम मोदी ने कहा कि INDI अघाडी वाले वोट बैंक की राजनीति में इतना गिर गए हैं कि शिवाजी महाराज की धरती पर औरंगजेब को मानने वालों से जाकर मिल गए। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र की ये धरती सामाजिक न्याय का प्रतीक है, लेकिन कांग्रेस और INDI अघाड़ी ने सामाजिक न्याय की हत्या करने की भी ठान ली है। बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने वाली कांग्रेस अब दलितों और पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डालने की तैयारी में हैं। याकूब मेमन की कब्र को संवारने वाले लोगों से आप कोल्हापुर, महाराष्ट्र का भाग्य बदलने की उम्मीद नहीं कर सकते।’
‘2-0 से आगे चल रहे हैं BJP और NDA’
पीएम मोदी ने रैली की शुरुआत में कहा, ‘आप सब जानते हैं मैं काशी का सांसद हूं और कई बार काशी आया हूं, ये मेरा सौभाग्य है। कोल्हापुर, महाराष्ट्र का फुटबॉल हब कहा जाता है। फुटबॉल यहां के युवाओं में बहुत पॉपुलर है। इसलिए मैं फुटबॉल की भाषा में कहूं तो कल दूसरे चरण का मतदान पूरा होने के बाद BJP और NDA 2-0 से आगे चल रही है। कांग्रेस और INDI अलायंस ने देश विरोधी और नफरत की राजनीति के दो सेल्फ गोल कर लिए हैं। इसलिए ये पक्का हो गया है कि फिर एक बार मोदी सरकार।’