Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Lok Sabha Elections 2024: 'तिरुवनंतपुरम में त्रिकोणीय मुकाबला नहीं है', जानें शशि थरूर ने किससे कही सीधी टक्कर की बात

Lok Sabha Elections 2024: 'तिरुवनंतपुरम में त्रिकोणीय मुकाबला नहीं है', जानें शशि थरूर ने किससे कही सीधी टक्कर की बात

केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता शशि थरूर के सामने केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर हैं और माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Apr 10, 2024 19:27 IST, Updated : Apr 10, 2024 19:27 IST
Lok Sabha Elections 2024, Lok Sabha Elections, Lok Sabha Election
Image Source : PTI FILE केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और कांग्रेस नेता शशि थरूर।

तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम संसदीय क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे 3 बार के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि यहां कोई त्रिकोणीय मुकाबला नहीं है। इसकी वजह बताते हुए थरूर ने कहा कि उनके विपक्ष में केवल बीजेपी ही अपने ‘ऊर्जावान’ और ‘पेशेवर’ चुनाव अभियान के साथ चुनौती पेश कर रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं तिरवनंतपुरम लोकसभा सीट से लगातार 3 बार के सांसद थरूर ने कहा कि LDF द्वारा उसके उम्मीदवार पन्नियन रवींद्रन के लिए किया गया प्रचार अभियान बहुत ज्यादा असर डालने में सफल नहीं हुआ। 

‘मेरे वोट BJP या LDF को नहीं जाएंगे’

बीजेपी द्वारा उसके उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर के लिए अच्छा प्रचार किए जाने का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘इसका मतलब यह नहीं है कि वे जो कुछ भी कहते हैं वह सच है। कई विषयों और मुद्दों पर उन्होंने जो कहा है, वह सच नहीं है। किंतु, यदि लोग इसे सुनने को तैयार हैं, तो हमें इसके खिलाफ कैंपेन चलाने की जरूरत है।’ थरूर से जब तिरुवनंतपुरम में तटीय समुदाय और उनके झुकाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके वोट वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) या बीजेपी को नहीं जाएंगे। बता दें कि थरूर ने पिछले लोकसभा चुनावों में करीब एक लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी।

‘हमारी प्राथमिकताएं वामपंथियों से अलग हैं’

थरूर ने कहा कि लोगों को पता है कि न तो LDF सरकार ने अपने 8 वर्ष के कार्यकाल में और न ही पिछले 10 वर्ष में भाजपा शासित केंद्र ने उनके लिए कुछ किया है। उन्होंने कहा, ‘उनमें से किसी ने भी तटीय समुदाय पर कोई विचार नहीं किया है और इसके बजाय वे यहां के सांसद को दोषी ठहराते हैं। पार्टी का संदेश स्पष्ट है, अभी केंद्र में और 2026 में केरल में सत्ता पर कब्जा करना है ताकि तटीय समुदाय की चिंताओं को दूर किया जा सके। हमारी प्राथमिकताएं वामपंथियों से अलग हैं। वे एक जैसी नहीं हैं।’ केरल में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और देश भर में मतों की गिनती 4 जून को होगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement