लोकसभा चुनाव के नतीजों के आने के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। 7 जून को एनडीए संसदीय दल के नेताओं संग हुई बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बतौर प्रधानमंत्री चुना गया है। इस बाबत तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। 9 जून की शाम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि एनडीए के पास कुल 293 सांसद हैं। वहीं लोकसभा में कुल 543 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए 272 के आंकड़े को पार करना होता है। ऐसे में एनडीए गठबंधन के बाद बहुमत है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 7 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में उन्होंने सरकार बनाने का प्रस्ताव राष्ट्रपति को सौंपा।