Lok Sabha Elections 2024: CM योगी ने कहा, समाजवादी पार्टी का संस्कार से कोई संबंध नहीं है
Lok Sabha Elections 2024: CM योगी ने कहा, समाजवादी पार्टी का संस्कार से कोई संबंध नहीं है
लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के रूप में लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे पांचवें चरण के मतदान की तरफ बढ़ रहे हैं और देश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबरें लगातार आती जा रही हैं। देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी हलचल के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।
Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनावों के तहत 4 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और देश पांचवें चरण के मतदान की तरफ बढ़ रहा है। पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होनी है और चुनावों के नतीजे 4 जून को आने हैं। इस बीच सियासी पार्टियों ने अपने चुनावी कैंपेन में तेजी ला दी है और ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को लुभाने के लिए विभिन्न दलों के नेता तूफानी दौरे कर रहे हैं।
लोकसभा चुनावों से जुड़े हर जरूरी अपडेट के लिए इंडिया टीवी के साथ बने रहें:
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर असम के CM हिमंता विश्व शर्मा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से हमारा बीजेडी के साथ कोई गठबंधन नहीं है। भाजपा और बीजेडी 2014 से अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। खरगे जी एक बुजुर्ग व्यक्ति हैं। कभी-कभी उनकी याददाश्त कमज़ोर हो जाती है, लेकिन हम उनका सम्मान करते हैं।"
May 16, 20249:35 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
देश में हर ओर एक ही नारा : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "लोकसभा चुनाव 2024 के 4 चरण संपन्न हो चुके हैं। अभी तीन चरण बाकी हैं लेकिन पूरे देश में हर ओर एक ही नारा गूंज रहा है- अबकी बार, मोदी सरकार और लोगों के मन में संकल्प है कि जो राम को लाएं हैं, हम उनको लाएंगे...यह नया भारत है, जिसका दुनिया में सम्मान है, जिसकी सीमाएं सुरक्षित हैं, जिसने आतंकवाद और नक्सलवाद पर प्रभावी नकेल कसी है।"
May 16, 20249:34 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
NDA इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी:राजनाथ सिंह
लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "देश में चुनाव चल रहा है और चुनाव के चार चरण संपन्न हो चुके हैं...5वें चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा...चार चरण के चुनाव के बाद, राजनीतिक विश्लेषकों का यह मानना है कि अब यह बात पूरी तरह से पक्की हो चुकी है कि भाजपा के नेतृत्व वाली NDA इस बार 400 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करने जा रही है..."
May 16, 20246:22 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
INDIA गठबंधन की संभावना बढ़ी-येचुरी
कोलकाता में सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, "चार चरणों की वोटिंग से यह साफ है कि एनडीए की सरकार अब फिर दोबारा आने से दूर हो गई है। INDIA गठबंधन की संभावना बढ़ रही है। एक तरफ TMC नेत्री ममता बनर्जी कहती हैं कि INDIA गठबंधन की स्थापना में उनकी भागीदारी है और दूसरी वे कहती हैं कि वह INDIA गठबंधन का बाहर से समर्थन करेंगी... वे अगर बाहर से समर्थन करेंगे तो इसका मतलब INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो वे इसमें हिस्सेदार नहीं होंगी? उनकी दुबिधा सामने आ रही है और इसे वही स्पष्ट कर सकती हैं।"
May 16, 20244:40 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
आज दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है-पीएम मोदी
प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "10 साल पहले जो असंभव नहीं था वो आज संभव हुआ है। कैसे? ये सब बदलाव कैसे आया?... ये बदलाव, ये सफलता मोदी के कारण नहीं, ये आपके एक वोट के कारण हुआ है। ये आपके वोट की ताकत है कि आज दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है..."
May 16, 20243:01 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
CM योगी ने कहा, समाजवादी पार्टी का संस्कार से कोई संबंध नहीं है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'समाजवादी पार्टी का मतलब जिसका संस्कार से कोई संबंध नहीं है, अपने से बड़े-छोटे का ये लोग लिहाज नहीं करते। ये राम भक्तों पर गोली चलाते थे और देशद्रोहियों पर दायर मुकदमों को वापस लेने का काम करते थे। अगर इनके समय के कारनामे उजागर हो गए तो समाजवादी पार्टी के नेता कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं बचेंगे। चाहे प्रयागराज का माफिया हो या गाजीपुर का माफिया किसने इन्हें अपने गले का हार बनाया था? क्या राजू पाल, उमेश पाल पिछड़े नहीं थे? इनके मरने पर समाजवादी पार्टी की संवेदना व्यक्त नहीं होती थी, इनकी संवेदना माफियाओं के प्रति होती थी।'
May 16, 20242:20 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, हर दिन ओडिशा में भाजपा का जनाधार बढ़ रहा है
केंद्रीय मंत्री और संबलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'हर दिन ओडिशा में भाजपा का जनाधार बढ़ रहा है, लोग परिवर्तन की ओर बढ़ रहे हैं। गंजाम जिले में भाजपा के एक कार्यकर्ता की हत्या की गई, मैं ओडिशा के मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि आप 24 साल शासन में रहे हैं, अगर लोग गुस्से में आपसे सवाल पूछते हैं तो आप उन्हें गुस्से में मरवा रहे हो यह आपकी शासन की सफलता नहीं है। BJD के गुंडों के माध्यम से प्रतिपक्ष की हत्या करना यह प्रजातंत्र विरोधी मनोवृत्ति का परिचायक है।'
May 16, 20241:44 PM (IST)Posted by Avinash Rai
अधीर रंजन चौधरी का बयान
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की 'केंद्र में सरकार बनाने के लिए बाहर से INDIA गठबंधन को समर्थन देंगे' वाली टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "मुझे उन पर भरोसा नहीं है, वे गठबंधन छोड़कर भाग गईं। वे भाजपा की तरफ भी जा सकती हैं... वे कांग्रेस पार्टी को नष्ट करने की बात कर रही थी कि कांग्रेस को 40 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी लेकिन अब वह यह कह रही हैं कि इसका मतलब है कि कांग्रेस पार्टी और गठबंधन सत्ता में आ रहा है।"
May 16, 202412:32 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
PM मोदी ने की CM योगी के शासन की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ के लालगंज में कहा, "आपने समाजवादी पार्टी के गुंडाराज के पुराने दिन देखे हैं, बाज़ार शाम 7 बजे बंद हो जाते थे, माताएं-बहनें बाहर नहीं निकल पाती थी... लेकिन आज भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश इन सारे संकटों से बाहर है। मेरा स्वच्छता अभियान योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में बराबर चलाया है।"
May 16, 202411:51 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, कांग्रेस अग्निवीर योजना बंद करेगी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो अग्निवीर योजना को बंद कर देगी। कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक अग्निवीर योजना देश के युवाओं को केवल 4 साल का रोजगार देने के बाद बेरोजगारी की ओर ले जाती है। कांग्रेस का कहना है कि युवाओं को सेना में स्थायी नौकरी मिले। अग्निवीर योजना सेना में भर्ती के लिए लाई गई है।
May 16, 202410:58 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
जेपी नड्डा ने भुवनेश्वर में किया रोड शो
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रोड शो किया।
May 16, 202410:26 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
उम्मीद है कि 75 साल वाला नियम खुद पर भी लागू करेंगे पीएम मोदी: केजरीवाल
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले साल नरेंद्र मोदी 75 साल के हो जाएंगे। बीजेपी नेताओं के 75 साल पर रिटायरमेंट के अघोषित नियम की याद दिलाते हुए केजरीवाल ने कहा कि उम्मीद है कि मोदी इस नियम को खुद पर भी लागू करेंगे।
May 16, 202410:23 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
अमित शाह को पीएम बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं मोदी: अरविंद केजरीवाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह को पीएम बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीजेपी इन चुनावों में जीत जाती है तो 2 महीने के अंदर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके पद से हटा देगी।
May 16, 202410:11 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
कन्हैया कुमार ने चुनाव प्रचार किया
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने चुनाव प्रचार किया। कन्हैया कुमार ने कहा, "प्रधानमंत्री ने पिछले 10 साल में क्या किया?... वे सिर्फ बातें करते हैं लेकिन उन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया... उत्तर पूर्वी दिल्ली के प्रतिनिधि (मनोज तिवारी) ने कुछ नहीं किया..."
May 16, 202410:10 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
अखिलेश और केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लखनऊ पहुंच गए हैं। यहां वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
May 16, 202410:07 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
हम सुल्तानपुर सीट जीत रहे- मेनका गांधी
भाजपा नेता और सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार मेनका गांधी ने कहा, "चुनाव के दौरान मेरी नजर सुल्तानपुर पर ही रहती है और हम यहां सफल होंगे... हमने महिलाओं के लिए कई चीजें करने की कोशिश की है और उन्हें प्रधानमंत्री ने जो पक्के घर दिए हैं, उससे उन्हें काफी लाभ मिला है। विपक्ष ने जाति और धर्म को लाने की कोशिश की लेकिन इसका असर यहां लगभर न के बराबर है।"
May 16, 20249:48 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
बांसुरी स्वराज ने कहा, AAP और कांग्रेस का अप्राकृतिक गठबंधन है
नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, "AAP और कांग्रेस का अप्राकृतिक गठबंधन है। जब भी कांग्रेस पार्टी सत्ता से हटी है तो AAP ने हमेश उसे छीना है चाहे वह पंजाब में हो या दिल्ली में। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि वे कभी भी कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। अब, इस गठबंधन ने उनकी विश्वसनीयता को खत्म कर दिया है। यह गठबंधन कोई बड़ी चुनौती नहीं है क्योंकि दिल्ली की जनता विकास, प्रधानमंत्री मोदी और 'विकसित भारत' के लिए वोट करेगी।"
May 16, 20249:45 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने चुनाव प्रचार किया
नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने अजमल खान पार्क में चुनाव प्रचार किया।
May 16, 20248:20 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
हिमंत विश्व शर्मा ने कहा, झारखंड में डबल इंजन सरकार बनेगी
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा, 'भारत के संविधान के अनुसार, पूरा जम्मू-कश्मीर हमारा है। पूरे जम्मू-कश्मीर को भारत में लाना हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है और उस ज़िम्मेदारी को पूरा करने के लिए हमें 400 सीटें चाहिए। देश में समान नागरिक संहिता लाना हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है और इसके लिए हमें 400 से अधिक सीटों की जरूरत है। 2047 तक अपनी अर्थव्यवस्था को अमेरिका और चीन की अर्थव्यवस्था से ऊपर ले जाने के लिए हमें 400 से ज्यादा सीटों की जरूरत है। ED और सीबीआई को मजबूत करने के लिए, हमें 400 से ज्यादा सीटें चाहिए। हमें झारखंड में कुल 14 सीटें मिलने जा रही हैं और आगे चलकर नवंबर में झारखंड में डबल इंजन सरकार बनेगी।' (ANI)
May 16, 20247:40 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
दिल्ली BJP चीफ ने कहा, हमें जनता का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "भाजपा के सभी कार्यकर्ता सुबह पार्कों में जाकर जनता से भाजपा के लिए समर्थन की अपील कर रहे हैं। भाजपा का सबसे बड़ा मूलमंत्र है- 'संपर्क, समन्वय और संवाद' और इसी ताकत के साथ हम जनता के बीच जा रहा है और जनता का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें मिल रहा है।"
May 16, 20247:39 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया चुनाव प्रचार
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केशव पुरम के हथौड़ा राम पार्क में चुनाव प्रचार किया।
May 16, 20246:57 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
केजरीवाल ने जनता से की बीजेपी को वोट न देने की अपील
AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को लोगों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट नहीं देने की अपील करते हुए नारा दिया कि 'जो करे केजरीवाल को प्यार, वो करे मोदी को इनकार।' केजरीवाल ने साथ ही लोगों से "तानाशाही" खत्म करने और संविधान "बचाने" के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अगर ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन केंद्र में सरकार बनाता है तो वह देश की प्रगति के लिए काम करेगा और उनका जेल जाना मायने नहीं रखता है।
May 16, 20246:56 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
शरद पवार ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
NCP SP प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल के दिनों में अपनाया गया रुख विभिन्न समुदायों को पास लाने के बजाय देश में सांप्रदायिक वैमनस्य बढ़ा सकता है। पवार महाराष्ट्र के डिंडोरी (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवार भास्कर भगारे के पक्ष में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
May 16, 20246:53 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
संबलपुर में धर्मेंद्र प्रधान ने की पदयात्रा
केंद्रीय मंत्री और ओडिशा के संबलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने पदयात्रा की। इस दौरान उन्होंने ढोल बजाया।
May 16, 20246:52 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
मोहन यादव ने कहा- मथुरा में भगवान कृष्ण मुस्कुराएंगे, वोट सिर्फ कमल को देना
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को दिल्ली में कहा कि इस बार हमारी जवाबदेही ज्यादा है, क्योंकि अब भगवान श्रीराम अपने मंदिर में मुस्कुरा रहे हैं तो वह मोदी सरकार के प्रयासों के कारण है। एक बार फिर से मोदी सरकार ही बने और इस बार मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण भी मुस्कुराएं, उसके लिए वोट सिर्फ कमल को देना है।
May 16, 20246:51 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
शिवराज का केजरीवाल पर बड़ा बयान, कहा- अब इनका नाम करप्शन वॉल है
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में कहा, 'कोई ऐसा सगा नहीं जिसको अरविंद केजरीवाल ने नहीं ठगा नहीं। उन्होंने सबसे पहले अन्ना हजारे साहब को ही ठगा और उसके बाद दिल्ली की जनता को ठगा। अब इनका नाम केजरीवाल नहीं करप्शन वाल है। ये भ्रष्टाचार के सबसे बड़े उदाहरण हैं...केजरीवाल की पार्टी भ्रष्ट बीज हो गई है ये जहां-जहां जाती है वहां नए भ्रष्टाचार की फसल लहलहाने लगती है। ये जितने गठबंधन के नेता हैं सब मौसेरे भाई हैं।'
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन