Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार, 96 सीटों पर कड़ा है मुकाबला

Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार, 96 सीटों पर कड़ा है मुकाबला

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 13 मई यानी सोमवार को होगा, जिसके लिए चुनाव प्रचार आज थम गया है। इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : May 11, 2024 22:59 IST, Updated : May 11, 2024 22:59 IST
lok sabha elections 2024
Image Source : FILE PHOTO चौथे चरण की वोटिंग के लिए थमा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 13 मई यानी सोमवार को वोटिंग होगी, जिसके लिए चुनाव प्रचार आज यानी शनिवार (11 मई) को थम चुका है। लोकसभा के चौथे चरण में 10 राज्यों की कुल 96 सीटों पर मतदान होगा और इस चरण में कई अहम सीटें हैं जिनपर वोटिंग होगी, जिसमें आंध्र प्रदेश की 25 सीटों के साथ-साथ तेलंगाना की भी सभी 17 सीटों पर चुनाव होना है। तो वहीं इस चरण में उत्तर प्रदेश की 11, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 8-8, बिहार की 5, ओडिशा और झारखंड की 4-4 और जम्मू-कश्मीर की एक भी सीट शामिल है।

चौथे चरण की वोटिंग समाप्त होने के साथ ही 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से संपन्न हो जाएगी यानी यूं कहें कि कुल मिलाकर लोकसभा की 381 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा। 

चौथे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है

चौथे चरण में कई बड़े दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है जिसमें कन्नौज से अखिलेश यादव, श्रीनगर से उमर अब्दुल्ला, बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा, आसनसोल से शत्रुघ्नन सिन्हा, हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी और कडप्पा से वाईएस शर्मिला शामिल हैं। इसके अलावा हैदराबाद सीट जो कि हॉट सीट मानी जा रही है वहां से बीजेपी ने माधवी लता को अपना उम्मीदवार बनाया है जो इस बार असदुद्दीन ओवैसी को कड़ी टक्कर दे रही हैं।

इसके अलावा हॉट सीटों में कन्नौज सीट भी है जहां से समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की टक्कर मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक से होने वाली है। तो वहीं, पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी के सामने तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान को अपना उम्मीदवार बनाया है।

उन्नाव सीट से साक्षी महाराज की टक्कर सपा-कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी अनु टंडन से होगी, जबकि मायावती की पार्टी बसपा ने यहां से अशोक कुमार पांडेय को टिकट दिया है। उन्नाव लोकसभा सीट साक्षी महाराज की वजह से हॉट सीट कही जाती है।

बता दें कि चौथे चरण में जिन 96 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने 42 सीटें जीती थीं, जबकि वाईएसआर कांग्रेस ने 22 सीटें, बीआरएस ने 9 , कांग्रेस ने 6, तृणमूल कांग्रेस ने 4, टीडीपी ने 3, बीजेडी, एआईएमआईएम और शिवसेना ने क्रमश दो-दो सीटें जीती थीं जबकि एनसीपी, एलजेपी, जेडीयू और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की थी।   

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement