Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. खत्म हुआ पहले चरण का चुनाव, 80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग के साथ इस राज्य ने मारी बाजी

खत्म हुआ पहले चरण का चुनाव, 80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग के साथ इस राज्य ने मारी बाजी

भारत में आम चुनाव यानी की लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है। शुक्रवार को पहले चरण के लिए वोटिंग संपन्न हुई जिसमें 60 फीसदी से अधिक वोटर्स ने मतदान किया। आइए जानते हैं वोटिंग प्रतिशत में किस राज्य ने बाजी मारी है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Apr 19, 2024 23:33 IST, Updated : Apr 19, 2024 23:35 IST
Lok Sabha Elections 2024
Image Source : ECI Lok Sabha Elections 2024

दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक पर्व शुरू हो गया है। शुक्रवार 19 अप्रैल की तारीख को भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो गई है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश की विभिन्न लोकसभा सीट पर कुल 60.03 फीसदी वोटिंग हुई है। हालांकि, सभी मतदान केंद्रों से रिपोर्ट मिलने पर मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

इन राज्यों में हुए चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तमिलनाडु में 39, उत्तराखंड में 5, अरुणाचल प्रदेश में 2, मेघालय में 2, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 1, मिजोरम में 1, नगालैंड में 1, पुडुचेरी में 1, सिक्किम में 1 और लक्षद्वीप में 1 सीट पर वोटिंग हुई है। इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ में 1-1 सीट पर मतदान संपन्न हुआ। 

इस राज्य ने मारी बाजी

चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 80.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, बिहार में सबसे कम 48.50 फीसदी वोट पड़े हैं। पश्चिम बंगाल 77.57 फीसदी, पुडुचेरी 73.76 फीसदी, असम 72.27 फीसदी और मेघालय में 74.33 फीसदी मतदान हुआ है। 

इसके अलावा लक्षद्वीप में 59.02 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 60.25 फीसदी, अंडमान निकोबार में 63.99 फीसदी, नागालैंड में 56.91 फीसदी, महाराष्ट्र में 56.54 फीसदी, मिजोरम में 54.25 फीसदी, उत्तराखंड में 54.27 फीसदी और राजस्थान में 57.26 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। दूसरी तरफ अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के लिए 69.58 और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए 70.80 प्रतिशत मतदान हुआ। 

26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। दूसरे चरण में देशभर के 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 89 सीटों पर मतदान होगा। आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव 2024 का आयोजन कुल 7 चरणों में किया जा रहा है। 

कब-कब होंगे लोकसभा चुनाव?

पहला चरण- 19 अप्रैल 

दूसरा चरण- 26 अप्रैल 
तीसरा चरण- 7 मई 
चौथा चरण- 13 मई
पाचवां चरण - 20 मई
छठा चरण- 25 मई
सातवां चरण - 1 जून
नतीजे- 4 जून (इनपुट: IANS)

ये भी पढ़ें- 'लोग रिकॉर्ड संख्या में NDA को वोट दे रहें हैं', पहले चरण की वोटिंग के बाद बोले पीएम मोदी

'मतदाताओं का वोट सुरक्षित है', मुख्य चुनाव आयुक्त ने खारिज की EVM को लेकर आशंकाएं

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement