Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Lok Sabha Elections 2024: 'SC, OBC का कोटा मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस', BJP चीफ नड्डा का विपक्ष पर हमला

Lok Sabha Elections 2024: 'SC, OBC का कोटा मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस', BJP चीफ नड्डा का विपक्ष पर हमला

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक वीडियो संदेश में आरोप लगाया है कि SC, ST और OBC के अधिकारों को छीनना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले भी SC, ST और OBC के अधिकारों को छीन चुकी है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Apr 26, 2024 17:06 IST, Updated : Apr 26, 2024 17:06 IST
Lok Sabha Elections 2024, Lok Sabha Elections, Elections 2024
Image Source : PTI FILE बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा।

नई दिल्ली: BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर शुक्रवार को आरोप लगाया कि वह मुसलमानों को लाभ पहुंचाने के लिए SC, ST और OBC के अधिकारों को छीनना चाहती है तथा यह विपक्षी दल का छिपा हुआ एजेंडा है। कांग्रेस को परंपरागत रूप से वंचित हिंदू समूहों की कीमत पर मुसलमानों के हितों की वकालत करने वाली पार्टी के रूप में पेश करने की बीजेपी की कोशिशों को जारी रखते हुए नड्डा ने कहा कि विपक्षी दल अल्पसंख्यक समुदाय को एससी घोषित करने और उसे आरक्षण देने का लंबे समय से आधार बना रहा है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान जारी रहने के बीच वीडियो के जरिए एक बयान जारी किया।

नड्डा ने दिया मनमोहन सिंह के बयान का हवाला

नड्डा ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 2006 के उस बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों, विशेषकर मुसलमानों का है। बीजेपी नेता ने कहा कि सिंह ने अप्रैल 2009 में भी इसी तरह की टिप्पणी की थी। कांग्रेस ने दावा किया है कि सत्तारूढ़ दल ने जनता के समर्थन की कमी के मद्देनजर चुनावों के दौरान ध्रुवीकरण करने के लिए झूठ फैलाने और सांप्रदायिक विभाजन का सहारा लिया है। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने कुछ राज्यों में मुसलमानों को आरक्षण देने की कोशिश की है, जिसमें कर्नाटक भी शामिल है, जहां बीजेपी सरकार ने आरक्षण खत्म कर दिया था, लेकिन सिद्धरमैया सरकार फिर से इसे ले आई।

‘आंध्र में भी की थी मुस्लिम आरक्षण की कोशिश’

बीजेपी चीफ ने कहा कि उसने आंध्र प्रदेश में भी मुसलमानों को आरक्षण देने का प्रयास किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2009 के अपने चुनावी घोषणापत्र में अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में उप-कोटा के माध्यम से शैक्षणिक संस्थानों और नौकरियों में मुसलमानों के लिए आरक्षण का वादा किया था। नड्डा ने दावा किया कि 2024 के चुनावी घोषणापत्र में बहुसंख्यकवाद के खिलाफ कांग्रेस का रुख SC, ST और OBC के प्रति उसकी ‘नफरत’ को रेखांकित करता है क्योंकि वे समाज में बहुसंख्यक हैं।

‘नेहरू हमेशा मुसलमानों का समर्थन करते थे’

नड्डा ने कहा, ‘सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के जरिए झूठे दावे किए गए और कहा गया कि मुसलमानों की हालत दलितों से भी बदतर है। इसका मतलब यह है कि कांग्रेस मुसलमानों को एससी घोषित करने के लिए जमीन तैयार कर रही थी ताकि उन्हें दलित होने के कारण आरक्षण दिया जा सके।’ उन्होंने कहा कि बी. आर. आंबेडकर ने अपने भाषणों में दलितों के कल्याण के बारे में नहीं बोलने के लिए जवाहर लाल नेहरू की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों को छीनने की पुरानी आदत है। उन्होंने दावा किया कि नेहरू हमेशा मुसलमानों का समर्थन करते थे। 

‘हम मुसलमानों की उपेक्षा नहीं चाहते हैं’

नड्डा ने यह भी कहा कि वह कभी नहीं चाहते कि मुसलमानों की उपेक्षा की जाए लेकिन उन्हें अन्य समुदायों की कीमत पर अनुचित लाभ नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अधिक सुरक्षा की जरूरत है, उन्हें ये लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने विपक्षी दल पर मुसलमानों में भी दलित समुदाय होने की धारणा बनाने का आरोप लगाया ताकि अल्पसंख्यक समुदाय को एससी कोटा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिल्लिया इस्लामिया जैसे संस्थानों में वंचित हिंदी समुदायों के लिए आरक्षण समाप्त करने के वास्ते कांग्रेस अदालती फैसलों को पलटने के मकसद से कानून लेकर आई।

बीजेपी ने साझा की मनमोहन के बयान की क्लिप

बीजेपी ने भी ‘X’ पर अपने खाते से अप्रैल 2009 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई मनमोहन सिंह की टिप्पणियों की एक क्लिप साझा की, जिसमें उन्होंने दोहराया था कि जब देश के संसाधनों की बात आती है तो अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से गरीब मुसलमानों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। बीजेपी ने कहा, ‘उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि वह अपने पहले के इस दावे पर कायम हैं कि जब संसाधनों की बात आती है तो मुसलमानों का पहला अधिकार होना चाहिए।’ पार्टी ने कहा कि यह उनके पिछले बयान पर कांग्रेस की अफवाहों और स्पष्टीकरणों को ध्वस्त करता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement