Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Lok Sabha Elections 2024: 'मेरे साथ जितनी सेल्फी ली गई, उतने वोट मिले तो BJP हार जाएगी', गौरव गोगोई का बड़ा बयान

Lok Sabha Elections 2024: 'मेरे साथ जितनी सेल्फी ली गई, उतने वोट मिले तो BJP हार जाएगी', गौरव गोगोई का बड़ा बयान

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वह हर चुनाव से पहले बहुत सारे वादे करती रही है, लेकिन उनमें से शायद ही कोई पूरा हुआ हो।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: April 05, 2024 18:40 IST
Elections 2024, Gaurav Gogoi, PM Elections 2024- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK.COM/GAURAVGOGOIASM कांग्रेस नेता गौरव गोगोई।

माजुली: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने जोरहाट लोकसभा सीट से जीत हासिल करने का विश्वास जताते हुए कहा कि लोगों ने उनके साथ जितनी संख्या में तस्वीरें ली हैं, अगर वे वोटों में बदल जाती है तो बीजेपी के सांसद टोपोन कुमार गोगोई निश्चित रूप से हार जाएंगे। बता दें कि कालियाबोर से कांग्रेस सांसद गोगोई इस बार जोरहाट से लड़ रहे हैं। उन्होंने ब्रह्मपुत्र के मध्य में स्थित दुनिया के सबसे बड़े नदी द्वीप माजुली में दो दिन बिताए और जिले में 12 नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।

जोरहाट में गौरव के लिए आसान नहीं है चुनौती

माजुली पहले लखीमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा था, लेकिन पिछले साल चुनाव आयोग द्वारा किए गए परिसीमन में इसे जोरहाट में जोड़ा गया था। जोरहाट कभी गौरव के पिता व पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत तरुण गोगोई का निर्वाचन क्षेत्र था, यहां के लोगों ने 2014 में अपना मन बदला, जिसके चलते कांग्रेस की हार हुई। यहां अहोम, थेंगल-कचारी, मिसिंग और चाय के काम से जुड़ी जनजातियों की काफी आबादी है। परिसीमन में गोगोई की कलियाबोर सीट का नाम बदलकर काजीरंगा किए जाने के बाद उन्हें जोरहाट में बीजेपी से मुश्किल मुकाबले के लिए उतारा गया, जो पिछले 10 वर्षों में सत्तारूढ़ दल का गढ़ बन गया है।

‘शायद ही BJP का कोई वादा पूरा हुआ हो’

गौरव वोटर्स, खासकर युवाओं के साथ भावनात्मक जुड़ाव बनाने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि कांग्रेस को 2019 के चुनाव में इस सीट से 82,000 से अधिक वोटों से हार मिली थी, ऐसे में इस अंतर को पाटना आसान नहीं है। गोगोई ने बुधवार को अपने समर्थकों के बीच कहा, ‘आपने मुझे जो प्यार दिया है, उससे मैं अभिभूत हूं। आपने मेरे साथ जितनी तस्वीरें और सेल्फी ली हैं, अगर वे वोट में बदल जाएं तो बीजेपी भारी अंतर से हार जाएगी।’ बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने दावा किया कि वह हर चुनाव से पहले बहुत सारे वादे करती रही है, लेकिन उनमें से शायद ही कोई पूरा हुआ हो।

‘किसानों की स्थिति खराब हो रही है’

गौरव गोगोई ने आरोप लगाया, ‘सरकारी स्कूल और कॉलेज बंद हो रहे हैं, दवाओं की कीमतें बढ़ रही हैं, आवश्यक वस्तुओं के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं और किसानों की स्थिति खराब हो रही है। माजुली भारी कटाव का सामना कर रहा है, लेकिन बीजेपी सरकार कुछ नहीं कर रही है। जिस तरह से आप मुझसे अभी मिल रहे हैं, जीतने के बाद भी मैं आपके साथ रहूंगा। आपके बुरे दिनों में मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा।’ जोरहाट और ऊपरी असम की 4 अन्य सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। (भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement