Tuesday, July 02, 2024
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: अग्निवीर योजना की समीक्षा होनी चाहिए, JDU नेता केसी त्यागी का बड़ा बयान

केंद्र में सरकार के गठन की तैयारियों के बीच जनता दल युनाइटेड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा है कि अग्निवीर योजना की वजह से मतदाताओं का एक बड़ा वर्ग बहुत नाराज है और इसकी समीक्षा होनी चाहिए।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Updated on: June 06, 2024 13:56 IST
KC Tuagi, JDU- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE JDU नेता केसी त्यागी।

नई दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड के नेता केसी त्यागी ने गुरुवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार को अग्निवीर योजना की समीक्षा करने की जरूरत है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि यह सरकार को समर्थन करने की कोई शर्त नहीं है लेकिन सरकार को अग्निवीर योजना को लेकर नए तरीके से सोचने की आवश्यकता है। त्यागी ने कहा, 'अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं का एक वर्ग नाराज है। हमारी पार्टी चाहती है कि जिन कमियों पर जनता ने सवाल उठाए हैं उन पर विस्तार से चर्चा हो और उन्हें दूर किया जाए। यूसीसी पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर सीएम ने विधि आयोग प्रमुख को पत्र लिखा चुके हैं। हम इसके खिलाफ नहीं हैं लेकिन सभी हितधारकों से बात करके इसका समाधान निकाला जाना चाहिए।'

जाति आधारित जनगणना पर भी बोले त्यागी

जाति आधारित जनगणना पर केसी त्यागी ने कहा, 'देश में किसी भी पार्टी ने जाति आधारित जनगणना को नकारा नहीं है। बिहार ने रास्ता दिखाया है। प्रधानमंत्री ने भी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में इसका विरोध नहीं किया। जाति आधारित जनगणना समय की मांग है। हम इसे आगे बढ़ाएंगे। इसमें कोई पूर्व शर्त नहीं है। बिना शर्त समर्थन है। लेकिन बिहार को विशेष दर्जा मिलना चाहिए क्योंकि यह मुद्दा हमारे दिल में है।' बता दें कि इससे पहले JDU के अगले कदम को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच हाल ही में त्यागी ने कहा था कि वे NDA में हैं और ‘हम NDA में ही रहेंगे।’ JDU के I.N.D.I.A. गठबंधन में लौट सकने की अटकलों पर त्यागी ने कहा था, ‘यह हमारा अंतिम निर्णय है।’

हम एनडीए के साथ हैं और रहेंगे: नीरज कुमार

वहीं, जेडीयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि चुनाव में एनडीए को जनादेश मिला है और हम सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कई तरह की अफवाहें राजनीति में फैलाई जाती हैं, लेकिन हम एनडीए के साथ हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार ने गतिमान विकास के साथ राष्ट्रीय विकास दर कायम रखा। विशेष दर्जा, विशेष पैकेज, विशेष सहायता, विशेष नजर, हमारी चिंता है। विपक्षी जेल में विशेष दर्जा की चिंता करें, बिहार की जनता ने राजनीतिक बेड रेस्ट तो दे ही दिया है।' नीरज कुमार ने कहा कि अगले चुनाव तक इंडी गठबंधन का राजनीतिक दुर्घटनाग्रस्त होना तय है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement