Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Lok Sabha Election 2024 Results: काउंटिंग से पहले ही 1 सीट पर जीती BJP, जानें किस राज्य में खुला खाता

Lok Sabha Election 2024 Results: काउंटिंग से पहले ही 1 सीट पर जीती BJP, जानें किस राज्य में खुला खाता

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आज यानी 4 जून को जारी किए जाएंगे। वोटो की गिनती शुरू होने से पहले ही बीजेपी 1-0 की लीड ले चुकी है। बीजेपी के कैंडिडेट मुकेश दलाल गुजरात के सूरत लोकसभा सीट से निर्विरोध विजयी घोषित किए जा चुके हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published on: June 04, 2024 7:25 IST
Lok Sabha Election Results 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE Lok Sabha Election Results 2024

Gujarat Lok Sabha Election Result 2024: आज यानी 4 जून को सुबह 8 बजे से लोकसभा चुनावा 2024 के परिणाम घोषित किए जाएंगे। देश के 543 लोकसभा सीट पर 7 चरणों में चुनाव कराए गए हैं। हालांकि, वोटो की गिनती शुरू होने से पहले ही बीजेपी ने 1-0 की लीड ले ली है। गुजरात के सूरत लोकसभा सीट के परिणाम वोटो की गिनती से पहले ही जारी हो गए हैं। गुजरात के चुनावी इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी लोकसभा सीट का परिणाम काउंटिंग से पहले जारी हो गया हो।

11 उम्मीदवारों ने किया था नामांकन

गुजरात के सूरत सीट पर भारतीय जनता पार्टी के मुकेश दलाल को चुनाव आयोग ने निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया। दरअसल, इस लोकसभा सीट पर परिस्थिति ही ऐसी बनी कि बीजेपी कैंडिडेट को विजेता घोषित करना पड़ा। सूरत लोकसभा सीट पर कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा भरा था, लेकिन इनमें से 9 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद बीजेपी के मुकेश दलाव और कांग्रेस पार्टी के नीलेश कुंभानी दो उम्मीदवार इस सीट पर बचे थे। कांग्रेस के उम्मीदवार का नाम तकनीकी कारणों से खारिज हो गया, जिसकी वजह से बीजेपी कैंडिडेट मुकेश दलाल को सूरत लोकसभा सीट से निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया।

Mukesh Dalal (Surat Lok Sabha Election 2024)

Image Source : MUKESH DALAL SOCIAL MEDIA
Mukesh Dalal (Surat Lok Sabha Election 2024)

बड़े मार्जिन से जीतती है बीजेपी

सूरत लोकसभा सीट की बात करें तो बीजेपी के लिए यह सबसे सुरक्षित सीटों में से एक माना जाता है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां बड़ी मार्जिन से जीत हासिल की थी। बीजेपी के सांसद दर्शन विक्रम जरदोश को यहां से 7 लाख 95 हजार 651 वोटों मिले थे। उन्होंने अपने निकतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के अशोक पाटिल को साढ़े 5 लाख वोटों के मार्जिन से हरा दिया था। कांग्रेस के उम्मीदवार को यहां केवल 2 लाख 47 हजार वोट मिले थे। 2014 में भी सूरत लोकसभा सीट से विक्रम जरदेश ही विजयी हुए थे। उन्होंने तब भी अपने निकतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के नैषध भूपतभाई देसाई को 5 लाख 33 हजार वोटों के मार्जिन से हराया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement