Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Lok Sabha Election 2024: क्या कहता है गोरखपुर का सियासी समीकरण, जानें आंकड़े

Lok Sabha Election 2024: क्या कहता है गोरखपुर का सियासी समीकरण, जानें आंकड़े

सपा ने इस बार गोरखपुर संसदीय सीट से काजल निषाद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। काजल भी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बीजेपी ने अगर एक बार फिर से रवि किशन को टिकट दिया को मुकाबला बड़ा ही रोचक होगा।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: March 01, 2024 16:23 IST
गोरखपुर लोकसभा चुनाव- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गोरखपुर लोकसभा चुनाव

गोरखपुरः इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में महज कुछ महीने ही बचे हैं। अप्रैल-मई में चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे में सभी दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। लोकसभा चुनाव में यूपी में वाराणसी के बाद जिस सीट पर सबकी नजरें रहेंगी वो गोरखपुर है। दरअसल गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ का गृह क्षेत्र है। वह यहां से कई बार चुनाव जीत चुके हैं। इस समय गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद भोजपुर सिने स्टार रवि किशन हैं। एक्टर रवि किशन ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर यहां से बड़ी जीत दर्ज की थी।

सपा ने इस बार गोरखपुर संसदीय सीट से काजल निषाद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। काजल भी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बीजेपी ने अगर एक बार फिर से रवि किशन को टिकट दिया को मुकाबला बड़ा ही रोचक होगा। दो भोजपुरी स्टार के बीच सीधे लड़ाई देखने को मिल सकती है।

किस वर्ग के सबसे ज्यादा मतदाता

गोरखपुर में पिछड़े और दलित मतदाताओं की संख्या ज्यादा बताई जाती है। एक अनुमान के मुताबिक यहां पर करीब चार लाख निषाद जाति के वोटर हैं। यह आबादी पिपराइच और गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा है। यहां पर करीब दो लाख यादव और दो लाख दलित वोटर हैं। यहां पर मुस्लिम, ब्राह्मण, क्षत्रिय समेत अन्य जातियों के मतदाता भी काफी संख्या में हैं।  

  2019 में कितने थे मतदाता

गोरखपुर सदर में वर्तमान में कुल मतदाताओं की संख्या 2074745 है। इनमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव 1981645 मतदाता थे। 

 साल 2019 में कौन जीता था चुनाव

गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के रवि किशन करीब तीन लाख वोटों से जीते थे। रवि किशन को 60 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे तो सपा को करीब 35 प्रतिशत मत मिले थे। सपा ने राम भुवाल निषाद को टिकट दिया था। इस बार भी निषाद जाति से संबंध रखने वाली काजल को टिकट मिला है। 

2014 में कौन जीता था चुनाव

गोरखपुर बीजेपी का गढ़ रहा है। यहां से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1998 से 2014 तक लगातार चुनाव जीतते रहे हैं। योगी के सीएम बनने के बाद 2018 में उपचुनाव में सपा के प्रवीण निषाद चुनाव जीत गए थे। इसके बाद 2019 के चुनाव में यह सीट फिर से बीजेपी के खाते में आ गई। 

 साल 2014-2019 में कब हुए थे चुनाव?

गोरखपुर में साल 2019 में 19 मई को सातवें चरण में मतदान हुआ था। जबकि 2014 में 12 मई को चुनाव हुए थे।

2014-19 में कब जारी हुए थे रिजल्ट

साल 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना 23 मई को हुई थी। गोरखपुर में इसी दिन चुनाव के नतीजे आ गए थे। वहीं, 2014 में  16 मई को रिजल्ट घोषित किए गए थे।

ये भी पढ़ेंः  Lok Sabha Election 2024: रायबरेली लोकसभा सीट का क्या है इतिहास, यहां जानें सियासी समीकरण

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement