Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: एनडीए 400 पार! पार्टी वाइज जानें किसे मिल रही कितनी सीटें, चौंकाने वाला है वोट शेयर

Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: एनडीए 400 पार! पार्टी वाइज जानें किसे मिल रही कितनी सीटें, चौंकाने वाला है वोट शेयर

इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए 400 पार सीटें जीत सकती है। बिहार में एनडीए 34-36 सीटें जीतने जा रही है, जबकि इंडिया ब्लॉक को सिर्फ 4-6 सीटें मिल सकती हैं।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: June 01, 2024 22:46 IST
Lok Sabha Election 2024 Exit Poll- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Lok Sabha Election 2024 Exit Poll

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला एनडीए कुल 543 लोकसभा सीटों में से 371 से 401 सीटें जीतकर संसद में लगभग तीन-चौथाई बहुमत तक पहुंच सकता है। इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक अकेले बीजेपी को 319-338 सीटों के बीच जीत मिलने का अनुमान है। एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया ब्लॉक 109 से 139 सीटें जीत सकता है। जबकि निर्दलीय समेत अन्य को 28 से 38 सीटें मिल सकती हैं।

किसे कितना मिल सकता है वोट शेयर

 इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 46 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है। जबकि इंडिया गठबंधन को 40 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है। एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 41 फीसदी वोट शेयर, कांग्रेस को 21 फीसदी और अन्य को 38 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है। पोल में सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों की 1,629 विधानसभा सीटों पर चयनित मतदान केंद्रों पर 1,79,190 मतदाताओं से ली गई थी। इनमें 92,205 पुरुष और 86,985 महिलाएं शामिल हैं। 

पार्टी वाइज सीटें

किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं

इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी को अकेले 319-338 सीटें मिल सकती हैं। जबकि कांग्रेस 52-64 पर सिमटती दिख रही है। आम आदमी पार्टी 2-4, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 14-18, समाजवादी पार्टी 10-14, जद(यू) 11-13, डीएमके 15-19, टीडीपी 12-16, शिव सेना (यूबीटी) 10-12, शिव सेना (शिंदे) 5-7, बीजू जनता दल 4-6 और वाईएसआर कांग्रेस 3-5 सीटें मिल सकती हैं। बहुजन समाज पार्टी इस बार एक भी सीट जीतती नहीं दिख रही है।

पार्टी वाइज सीटें मिलने का अनुमान

बीजेपी  319-338
कांग्रेस  52-64 
आम आदमी पार्टी 2-4
समाजवादी पार्टी 10-14
जेडीयू 11-13
आरजेडी 3-5
डीएमके  15-19
टीडीपी  12-16
शिव सेना (उद्धव ठाकरे गुट) 10-12
शिव सेना (शिंदे) 5-7
बीजू जनता दल  4-6
वाईएसआर कांग्रेस 3-5
बहुजन समाज पार्टी 0
अन्य 28-38

बीजेपी यहां कर सकती है क्लीन स्वीप

एग्जिट पोल के मुताबिक, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी गुजरात की सभी 26 सीटों, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की लगभग सभी सीटों, उत्तराखंड की सभी 5 सीटों और अरुणाचल प्रदेश, गोवा और त्रिपुरा में क्लीन स्वीप करने जा रही है। सबसे शानदार जीत उत्तर प्रदेश में हो सकती है जहां बीजेपी 62-68 सीटें जीत सकती है। उसके गठबंधन सहयोगी आरएलडी और अपना दल दो-दो सीटें जीत सकती हैं, जबकि समाजवादी पार्टी 10-16 सीटें जीत सकती है और कांग्रेस 1 सीट जीत सकती है।  

यहां कैसा रहेगा बीजेपी का प्रदर्शन

राजस्थान में बीजेपी 21-23 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस 2-4 सीटें जीत सकती है, जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी 28-29 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस 0-1 सीट जीत सकती है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी 10-11 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस 0-1 सीट जीत सकती है। झारखंड में बीजेपी 10-12 सीटें जीत सकती है, जबकि सत्तारूढ़ जेएमएम केवल 1-3 सीटें जीत सकती है। 

दो राज्यों में इंडिया गठबंधन को मिल सकती है बढ़त

पश्चिम बंगाल में बीजेपी 22-26 सीटें जीत सकती है, जबकि तृणमूल कांग्रेस 14-18 सीटें जीत सकती है और कांग्रेस 1-2 सीटें जीत सकती है। इंडिया ब्लॉक तमिलनाडु और केरल में शानदार प्रदर्शन कर सकता है। वहीं, तमिलनाडु में डीएमके 16-18 सीटें जीत सकती है, उसकी सहयोगी कांग्रेस 6-8 सीटें जीत सकती है। बीजेपी 5-7 सीटें जीत सकती है, एआईएडीएमके 0-1 सीट जीत सकती है और अन्य 8-10 सीटें जीत सकती हैं। इंडिया गठबंधन 30-34 सीटें जीत सकता है, और एनडीए केवल 5-8 सीटें जीत सकता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement