Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. शीतकालीन सत्र Live: आज भी नहीं चल पाई लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही, प्रियंका गांधी ने ली शपथ

शीतकालीन सत्र Live: आज भी नहीं चल पाई लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही, प्रियंका गांधी ने ली शपथ

Live: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। विपक्ष की ओर से लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा किया जा रहा है। इस बीच गुरुवार को प्रियंका गांधी लोकसभा में शपथ लेंगी।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 28, 2024 8:45 IST, Updated : Nov 28, 2024 15:03 IST
संसद का शीतकालीन सत्र।
Image Source : PTI संसद का शीतकालीन सत्र।

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है। हालांकि, विपक्ष के हंगामे के बीच बार-बार दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा को स्थगित किया जा रहा है। आज गुरुवार को भी संसद में उद्योगपति गौतम अडानी के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा हंगामे के आसार हैं। इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी गुरुवार को लोकसभा में शपथ ले सकती हैं। उन्होंने हाल ही में वायनाड सीट से उपचुनाव में जीत हासिल की है। आइए जानते हैं शीतकालीन सत्र और संसद की कार्यवाही से जुड़ी हर अपडेट हमारे इस Live ब्लॉग में।

 

Latest India News

Live parliament winter session

Auto Refresh
Refresh
  • 12:35 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    लोकसभा भी पूरे दिन के लिए स्थगित

    संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान अडानी समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा 29 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

  • 12:33 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    वक्फ पर जेपीसी पैनल की अवधि में विस्तार

    वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त पैनल (JPC) को बजट सत्र, 2025 के आखिरी दिन तक विस्तार मिल गया है। इस प्रस्ताव को लोकसभा की मंजूरी मिल गई है।

  • 12:32 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    संसदीय विवाद लोकतंत्र को कमजोर करता है- सभापति

    राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित करते हुए सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यह सदन सिर्फ बहस के सदन से कहीं अधिक है। संसदीय विवाद हमारे लोकतंत्र को कमजोर करता है।

     

  • 12:31 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित

    राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही को 29 नवंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।

  • 12:29 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    बांग्लादेश मुद्दे पर शशि थरूर का बयान

    संसद परिसर में बांग्लादेश मुद्दे पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा- "यह बहुत गंभीर और परेशान करने वाला लगता है... सभी भारतीय चिंतित हैं क्योंकि यह एक पड़ोसी है, जिसकी भलाई के बारे में हम चिंतित हैं। यह केवल विदेश मंत्रालय का मामला नहीं है।" स्थिति पर नजर रख रही है लेकिन जो रिपोर्टें आ रही हैं उससे सभी चिंतित भारतीय नागरिक चिंतित हैं...''

  • 12:12 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    लोगों ने उन्हें उद्धव को खारिज किया- अशोक चव्हाण

    शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी सांसद अशोक चव्हाण ने कहा- "अब जब नतीजे आ गए हैं और लोगों ने उन्हें (शिवसेना यूबीटी को) खारिज कर दिया है, तो उनके साथ मिलकर (कांग्रेस के साथ) चुनाव लड़ने की संभावना कम है।"

  • 11:48 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    प्रियंका के सांसद बनने से खुश- शशि थरूर

    दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा- "मुझे खुशी है क्योंकि हमने उनके लिए प्रचार किया था। मुझे खुशी है कि वह जीत गईं। जैसा कि आप देख सकते हैं, उन्होंने उचित तरीके से केरल की साड़ी पहनी हुई है।"

     

  • 11:47 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    बांग्लादेश मुद्दे पर TMC का बयान

    बांग्लादेश मुद्दे पर टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा- "टीएमसी किसी भी अंतरराष्ट्रीय मुद्दे या विदेश मंत्रालय से जुड़े मुद्दे पर कोई बयान नहीं देती है। हम भारत सरकार के रुख का समर्थन करेंगे।"

  • 11:29 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

    अडानी ग्रुप के खिलाफ आरोपों के मुद्दे पर तत्काल चर्चा कराने की कांग्रेस की मांग खारिज होने के बाद हंगामे के कारण गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

  • 11:14 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    लोकसभा शुरू होते ही स्थगित

    विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

  • 11:12 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    प्रियंका गांधी के हाथ में संविधान

    प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में हाथों में संविधान की कॉपी लेकर शपथ ली है। बता दें कि राहुल गांधी ने भी इसी प्रकार से शपथ ली थी। 

  • 11:12 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    प्रियंका गांधी ने ली शपथ

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ली। वह वायनाड उपचुनाव में जीतकर सांसद बनी हैं।

     

  • 11:10 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    रवींद्र वसंतराव चव्हाण ने ली शपथ

    कांग्रेस नेता रवींद्र वसंतराव चव्हाण ने नांदेड़ उपचुनाव जीतने के बाद लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ली।

  • 10:25 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    प्रियंका गांधी संसद के लिए रवाना

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अपने आवास से संसद के लिए रवाना हो गई हैं। वायनाड लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद वह संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए तैयार हैं।

     

  • 9:11 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय- ओम बिरला

    लोकसभा अध्यक्ष ने नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा, ‘‘प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय है, सबका समय है। आप प्रश्नकाल चलने दें, आपको हर मुद्दे पर चर्चा करने का अवसर दिया जाएगा। आप नियोजित तरीके से गतिरोध करना चाहते हैं, जो उचित नहीं है।’’ इसके बाद उन्होंने पूर्वाह्न करीब 11 बजकर पांच मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद बैठक फिर शुरू हुई तो वही नजारा देखने को मिला। शोर-शराबा जारी रहने पर उन्होंने करीब 12 बजकर 10 मिनट पर सदन की बैठक दिनभर के स्थगित कर दी।

  • 8:45 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    बुधवार को दोनों सदन स्थगित हुए

    विपक्ष के हंगामे के कारण बुधवार को संसद में कार्यवाही बाधित रही तथा लोकसभा एवं राज्यसभा की बैठक एक-एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी। 

     

  • 8:44 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    विपक्ष कर रहा हंगामा

    संसद में अडानी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग और संभल हिंसा सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों की ओर से हंगामा किया जा रहा है।

     

  • 8:43 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    प्रियंका गांधी लेंगी शपथ

    वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को लोकसभा में शपथ लेंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement