Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. महात्मा गांधी के देश में संतों की हिंसा वाली भाषा को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता- अशोक गहलोत

महात्मा गांधी के देश में संतों की हिंसा वाली भाषा को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता- अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'महात्मा गांधी के देश में उनकी (संतों की) हिंसा वाली भाषा को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।'

Edited by: Bhasha
Updated on: December 26, 2021 19:36 IST
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Photo- PTI)- India TV Hindi
Image Source : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (PHOTO- PTI) राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Photo- PTI)

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को हरिद्वार में हुई एक धर्म संसद में पहुंचे। यहां उन्होंने संतों द्वारा कथित रूप से हिंसा की बात करने को लेकर प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'महात्मा गांधी के देश में उनकी (संतों की) हिंसा वाली भाषा को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। संतों ने जिस तरह से हिंसा की भाषा का इस्तेमाल किया है वह भारत की संस्कृति के खिलाफ है और अस्वीकार्य है। यह आश्यर्चजनक है कि नफरत फैलाने वाले भाषण देने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई और प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री चुप हैं।'

जयपुर के पास शिवदासपुरा में आयोजित कांग्रेस पार्टी के प्रशिक्षण कैंप के उद्घाटन सत्र में भाग लेने के बाद वरिष्ठ पार्टी नेता ने संवाददाताओं से कहा, 'हरिद्वार में जो धर्म संसद हुई है वहां पर हमारे साधु-संतों, जिनका हम सम्मान करते हैं, ने धमकाने वाली और हिंसा वाली जिस भाषा का प्रयोग किया, वह हिंदुस्तान की संस्कृति, संस्कार के खिलाफ है। हमारे मुल्क में सदियों से, चाहे भगवान महावीर हों या बुद्ध हों, या फिर महात्मा गांधी, इन सभी ने सत्य की बात की, अहिंसा की बात की।'

अशोक गहलोत ने आगे कहा, 'जिस मुल्क के महात्मा गांधी को लेकर दुनिया में अहिंसा दिवस मनाया जा रहा हो , उस मुल्क में हिंसा की बात साधु-संत करें, ये समझ के परे है, उसकी जितनी निंदा करें वह कम है। अगर हम सब मिलकर नहीं रहेंगे, तो देश कैसे अखंड रहेगा? चाहे हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, ईसाई हो, जैन हो, पारसी हो, सबको मिलकर रहना ही पड़ेगा। ये कांग्रेस की भी सोच रही है। संविधान की मूल भावना भी यही है। उससे हटकर आप बात करने की हिम्मत कर रहे हो और कोई कार्रवाई नहीं हो रही है? प्रधानमंत्री चुप हैं, मुख्यमंत्री चुप हैं, गृहमंत्री कुछ बोल नहीं रहे हैं, कार्रवाई क्यों नहीं हो रहा है?'

मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के दबाव में देश में आखिरकार बूस्टर डोज लगावाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 'मैं केंद्र सरकार से डेढ़-दो महीने से कह रहा हूं कि दुनिया के कई मुल्कों में बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है। हमने कल भी मांग की थी कि बच्चों को भी टीके लगे, बूस्टर डोज लगे।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement