Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Karnataka: "संघ के शीर्ष नेता का बयान देश के मौजूदा हालात का आइना," भाजपा के 'अच्छे दिन' के दावे पर कुमारस्वामी ने बोला हमाला

Karnataka: "संघ के शीर्ष नेता का बयान देश के मौजूदा हालात का आइना," भाजपा के 'अच्छे दिन' के दावे पर कुमारस्वामी ने बोला हमाला

Karnataka News: जनता दल सेकुलर (JDS) के नेता एच.डी.कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘अच्छे दिन’ के दावे पर बड़ा सवाल है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: October 03, 2022 19:48 IST
 Former chief minister H.D. Kumaraswamy(File Photo)- India TV Hindi
Image Source : PTI Former chief minister H.D. Kumaraswamy(File Photo)

Karnataka News: जनता दल सेकुलर (JDS) के नेता एच.डी.कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘अच्छे दिन’ के दावे पर बड़ा सवाल है। उन्होंने यह टिप्पणी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के बयान का संदर्भ देते हुए की, जिन्होंने देश में ‘ बढ़ती असमानता’ और ‘बेरोजगारी’ पर चिंता जताई थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा के वैचारिक संगठन RSS के शीर्ष नेता का बयान देश के मौजूदा हालात का आइना है। 

भाजपा शासन में कौन फला-फूला, किसने सबकुछ खोया 

कुमारस्वामी ने कहा,‘‘भाजपा के मातृ संगठन RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले का यह बयान भारत की मौजूदा स्थिति को लेकर आइना दिखाता है कि आर्थिक असमानता, गरीबी और बेरोजगारी बहुत खतरनाक है। अब, अच्छे दिन के दावे पर बड़ा सवाल है।’’ JDS नेता ने कहा कि यह बताने के लिए विशेषज्ञता की जरूरत नहीं है कि भाजपा के सात साल के शासन में कौन फला-फूला और किसने अपना सबकुछ खो दिया। उन्होंने कहा कि होसबाले ने स्वयं बताया है कि 20 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं और चार करोड़ युवा बेरोजगार हैं, ‘‘फिर गत सात साल में कौन अमीर हुआ?’’ 

'आत्मचिंतन करने को लेकर डर क्यों है'

होसबाले ने रविवार को आय में कथित तौर पर बढ़ती असमानता और बेरोजगारी पर चिंता जताई और जोर देकर कहा कि गरीबी ‘‘हमारे सामने राक्षस जैसी चुनौती पेश कर रही है।’’ RSS नेता ने कहा कि गत सालों में इन चुनौतियों से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। देश के कई हिस्सों में कुपोषण और कई गांवों में पेयजल नहीं होने का हवाला देते हुए कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘जब यह सच्चाई है, तो अच्छे दिन पर आत्मचिंतन करने को लेकर डर क्यों है? होसबाले ने सच्चाई बताई है जो सर्वेक्षण भी कह रहे हैं।’’ 

देश ‘कॉरपोरेट जगत’ के जाल में फंस रहा

गौरतलब है कि ‘अच्छे दिन’ भाजपा का नारा है जिसका इस्तेमाल जे.पी.नड्डा नीत पार्टी और उसके नेता वर्ष 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही कर रहे हैं। कुमारस्वामी ने कहा कि आश्चर्य नहीं होगा अगर बढ़ती आर्थिक असमानता से ‘बड़ा आक्रोश पैदा हो।’ उन्होंने कहा कि देश ‘कॉरपोरेट जगत’ के जाल में फंस रहा है जो अच्छा संकेत नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी.देवेगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी ने कहा, ‘लोग दिन पर दिन हताश और बेसब्र हो रहे हैं। यह समय भाजपा के लिए जाग जाने का है।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement