Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Karnataka News: "आप तारीख और समय तय करें, हम आ जाएंगे," करप्शन के मुद्दे पर सिद्धरमैया ने बसवराज बोम्मई को दी खुली चुनौती

Karnataka News: "आप तारीख और समय तय करें, हम आ जाएंगे," करप्शन के मुद्दे पर सिद्धरमैया ने बसवराज बोम्मई को दी खुली चुनौती

Karnataka News: पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मौजूदा प्रशासन को लुटेरों और घोटालेबाजों से भरी ‘40 प्रतिशत सरकार’ करार दिया। उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता दावा कर रहे हैं कि वे उनकी (कांग्रेस की पूर्ववर्ती) सरकार के भ्रष्टाचार को बेनकाब करेंगे, ‘‘तो मैं उन्हें ऐसा करने की चुनौती देता हूं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: September 11, 2022 20:39 IST
Former Chief Minister Siddaramaiah(File Photo)- India TV Hindi
Image Source : PTI Former Chief Minister Siddaramaiah(File Photo)

Highlights

  • मुझ पर ब्लैकमेल तरकीब काम नहीं करेगी: सिद्धरमैया
  • "मौजूदा सरकार में 40 प्रतिशत लुटेरे और घोटालेबाज भरे हुए हैं"
  • "आप भी जानते हैं कि आप हमें चुनौती दे पाने में अक्षम हैं"

Karnataka News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने रविवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उनकी पसंद की तारीख और स्थान पर खुली चर्चा करने की चुनौती दी। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सिलसिलेवार ट्वीट में मौजूदा प्रशासन को लुटेरों और घोटालेबाजों से भरी ‘40 प्रतिशत सरकार’ करार दिया। उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता दावा कर रहे हैं कि वे उनकी (कांग्रेस की पूर्ववर्ती) सरकार के भ्रष्टाचार को बेनकाब करेंगे, ‘‘तो मैं उन्हें ऐसा करने की चुनौती देता हूं। ’’ सिद्धरमैया ने सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं द्वारा उन्हें शनिवार को निशाना बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए यह कहा। 

बोम्मई पहले अपना घर साफ करें: सिद्धरमैया

दरअसल, बोम्मई ने डोड्डाबल्लापुर में अपनी पार्टी की ‘जन स्पंदन रैली’ में कहा था कि आने वाले दिनों में कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ जाएगा और सिद्धरमैया के सभी घोटालों का जल्द ही खुलासा होगा। सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘बोम्मई पहले अपना घर साफ करें। सरकार में 40 प्रतिशत लुटेरे और घोटालेबाज भरे हुए हैं। बोम्मई, मैं आपको भ्रष्टाचार पर खुली चर्चा करने की चुनौती देता हूं। हम सदा तैयार हैं। आप तारीख और समय तय करें, और हम आ जाएंगे।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मुझ पर ब्लैकमेल तरकीब काम नहीं करेगी। हाई कोर्ट ने बी एस येदियुरप्पा (भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री) को नोटिस जारी किया था,ना कि मुझे। मुझे लगता है कि बोम्मई ने असल में येदियुरप्पा पर निशाना साधा है। ’’ 

'संघ परिवार इस तरह से बहादुरी दिखाने को सहन नहीं करेगा'

अपनी सरकार को भ्रष्टाचार और घोटालों से कथित तौर पर नकारात्मक प्रचार मिलने के बीच बोम्मई ने शनिवार को सिद्धरमैया पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि 2013-18 तक राज्य में कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान उनके नेतृत्व में घोटाले हुए थे। बोम्मई के शनिवार के भाषण का मजाक उड़ाते हुए सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘संघ परिवार इस तरह से बहादुरी दिखाने को सहन नहीं करेगा। मत भूलिये कि येदियुरप्पा इसी तरह के काम करने को लेकर दुर्भाग्य से जेल गए थे।’’ 

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भाजपा के शनिवार के कार्यक्रम में खाली पड़ी कुर्सियां स्पष्ट रूप से संकेत देती हैं कि लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘बोम्मई, यहां तक कि आप भी जानते हैं कि आप हमें चुनौती दे पाने में अक्षम हैं। यदि आपको लगता है कि आप साहसी हैं तो पहले अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करें या कम से कम यतनाल (भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल, जो खुल कर पार्टी के अंदर के कुछ मामलों की आलोचना कर रहे हैं) के खिलाफ कार्रवाई करिए।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement