Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Karnataka News: पीएम मोदी के मंगलुरु दौरे को लेकर सिद्दरमैया ने केंद्र पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

Karnataka News: पीएम मोदी के मंगलुरु दौरे को लेकर सिद्दरमैया ने केंद्र पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

Karnataka News: कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता ने 'मोदी जवाब दीजिए' के हैशटैग के साथ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी तथा दक्षिण कन्नड़ से लोकसभा सांसद नलिन कुमार के मंगलुरु तथा इस क्षेत्र को दिए गए योगदान पर सवाल उठाया।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 02, 2022 16:38 IST, Updated : Sep 02, 2022 16:38 IST
File Photo of Senior Congress leader Siddaramaiah
Image Source : PTI File Photo of Senior Congress leader Siddaramaiah

Karnataka News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को मंगलुरु का दौरा करने के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्दरमैया ने केंद्र सरकार के कुछ फैसलों पर निशाना साधा। उन्होंने निशाना साधते हुए पूछा कि उनके इस दौरे से विकास का रास्ता प्रशस्त होगा या विनाश का। कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता ने 'मोदी जवाब दीजिए' के हैशटैग के साथ सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) तथा दक्षिण कन्नड़ से लोकसभा सांसद नलिन कुमार के मंगलुरु तथा इस क्षेत्र को दिए गए योगदान पर सवाल उठाया। सिद्दरमैया ने कहा, "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मंगलुरु में स्वागत है। क्या आपका यह दौरा विकास लाएगा? या विनाश देखेगा? मैं आपसे आज अपने भाषण में इनका जवाब देने का अनुरोध करता हूं।" 

यह विकास है या विनाश?

कांग्रेस नेता सिद्दरमैया ने कहा कि दक्षिण कन्नड़ के उद्यमियों ने सिंडिकेट, कॉरपोरेशन, विजया, केनरा तथा कर्नाटक बैंक स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा, "श्री नरेंद्र मोदी, आपने तीन बैंकों के नाम पूरी तरह मिटा दिए। यह विकास है या विनाश?" कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, "कॉरपोरेशन बैंक के संस्थापक हाजी अब्दुल्ला (1906), सिंडिकेट बैंक के संस्थापक टीएमए पाई, उपेंद्र पाई, वमन कुदवा (1925), विजया बैंक के संस्थापक ए बी शेट्टी (1931)। इन नामों को मिटाने का आपका फैसला क्या इन महान उद्यमियों के साथ अन्याय नहीं है?" 

पीएम करेंगे इतने करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मंगलुरु पहुंचे, जहां वह करीब 3,800 करोड़ रुपये की मशीनीकरण एवं औद्योगीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे। वह एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सिद्दरमैया ने कहा कि न्यू मंगलुरु बंदरगाह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदान और पूर्व मुख्यमंत्री एमपी यू श्रीनिवास के प्रयासों का नतीजा है। इंदिरा गांधी ने 1975 में इसका उद्घाटन किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री पर अपने 'घनिष्ठ मित्र अडानी' को बंदरगाह के अधिकार बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने पूछा, 'यह आपका विकास है? या विनाश है?' 

सिद्दरमैया ने दावा किया, "बाजपे हवाई अड्डा, एनएमपीटी(NMPT), एनएच-66, रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज, एमसीएफ(MCF) आदि सभी में कांग्रेस का योगदान है।" उन्होंने पूछा, "भाजपा की कर्नाटक इकाई और सांसद नलिन कुमार कतील का क्या योगदान है? मंगलुरु डूब रहा है? साम्प्रदायिक आग भड़काना? क्या यह आपका विकास है? या विनाश है?"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement