Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. BJP में शामिल हुए नेताओं की 'घर वापसी' पर कर्नाटक डिप्टी सीएम ने कहा, 'राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं'

BJP में शामिल हुए नेताओं की 'घर वापसी' पर कर्नाटक डिप्टी सीएम ने कहा, 'राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं'

डी.के. शिवकुमार ने कहा, भाजपा ने कड़ी मेहनत से जो सबक सीखा, वह आज भी याद है। उन्होंने कहा, मुझे पता है कि बीजेपी क्या कर रही है और वे किसके साथ बातचीत कर रहे हैं। मीडिया उस मोर्चे पर शांत है। हमारी सरकार अस्तित्व में है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: August 18, 2023 14:55 IST
DK Shivakumar - India TV Hindi
Image Source : PTI डी.के. शिवकुमार

बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा है कि राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं है। एक सवाल का जवाब देते हुए कि क्या कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले नेताओं के लिए दरवाजे फिर से खुलेंगे, शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं है। हालांकि, उन्होंने भाजपा नेताओं को पार्टी में वापस लाने के लिए उनके साथ बातचीत करने की अफवाहों को खारिज कर दिया।

JDS के 13 विधायकों से संपर्क किए जाने के बारे में पूछे जाने पर शिवकुमार ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, ''कर्नाटक के सभी 224 विधायक मुझे जानते हैं। अगर राजनीतिक नहीं तो व्यक्तिगत रिश्ते तो उनके साथ हैं ही।'' उन्होंने कहा, ''मुझे पता है कि बीजेपी क्या कर रही है और वे किसके साथ बातचीत कर रहे हैं। मीडिया उस मोर्चे पर शांत है। हमारी सरकार अस्तित्व में है। भाजपा ने कड़ी मेहनत से जो सबक सीखा, वह आज भी याद है। हम 136 सदस्य हैं और दो निर्दलीय भी हमारे साथ हैं। अब हमारा ध्यान अच्छा प्रशासन देने और लोगों को किए गए वादे को पूरा करने पर है।''

उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उत्साह से काम कर रहे हैं। हमने उनसे पार्टी का वोट शेयर बढ़ाने के लिए कहा है। स्थानीय बीजेपी नेताओं को पार्टी में लाना गलत नहीं है।"

(इनपुट- IANS)

यह भी पढ़ें-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement