Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कर्नाटक के सीएम ने पहले प्राइवेट नौकरी में 100% आरक्षण की कही बात, फिर क्यों बदल दिया फैसला, जानें

कर्नाटक के सीएम ने पहले प्राइवेट नौकरी में 100% आरक्षण की कही बात, फिर क्यों बदल दिया फैसला, जानें

सिद्धारमैया ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य के सभी निजी उद्योगों में 'सी और डी' ग्रेड पदों के लिए 100 प्रतिशत कन्नड़ लोगों की भर्ती अनिवार्य बनाने के लिए एक विधेयक को मंजूरी दी गई। हालांकि बाद में ट्वीट डिलीट कर दिया।

Reported By : T Raghavan Written By : Mangal Yadav Published : Jul 17, 2024 15:38 IST, Updated : Jul 17, 2024 15:57 IST
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
Image Source : PTI कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

बेंगलुरुः कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक्स हैंडल ट्वीट कर कहा कि कन्नड़ भूमि में किसी भी कन्नड़ को नौकरी से वंचित नहीं किया जाना चाहिए ताकि वे शांतिपूर्ण जीवन जी सकें। हमारी सरकार कन्नड़ समर्थक है। सीएम ने बताया कि राज्य के निजी उद्योगों और अन्य संगठनों में कन्नड़ लोगों को प्रशासनिक पदों के लिए 50% और गैर-प्रशासनिक पदों के लिए 75% आरक्षण तय करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी गई।

पहले सीएम ने ट्वीट कर कही थी ये बात

इससे पहले सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा था कि कर्नाटक कैबिनेट ने ग्रुप सी और डी पदों के लिए निजी क्षेत्र में कन्नड़ लोगों के लिए 100 प्रतिशत आरक्षण अनिवार्य करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है। सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। हालांकि सीएम ने कुछ देर के बाद ट्वीट को डिलीट कर दिया और नए ट्वीट में बताया कि कन्नड़ के लोगों को सरकारी पदों के लिए 50% और गैर-प्रशासनिक पदों के लिए 75% आरक्षण दिया जाएगा।

सीएम के बयान पर श्रम मंत्री को देनी पड़ी सफाई

 कर्नाटक के श्रम मंत्री संतोष एस लाड ने बुधवार को स्पष्ट किया कि राज्य में निजी फर्मों में नौकरी आरक्षण गैर-प्रबंधन भूमिकाओं के लिए 70 प्रतिशत और प्रबंधन स्तर के पदों के लिए 50 प्रतिशत है। संतोष लाड का स्पष्टीकरण मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के एक्स पोस्ट पर विरोध के बीच आया है, जिसमें घोषणा की गई थी कि निजी कंपनियों में ग्रुप सी और ग्रुप डी की सभी नौकरियों में कन्नड़ लोगों के लिए 100 प्रतिशत आरक्षण होगा। हालांकि, मुख्यमंत्री ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया।

गुरुवार को विधानसभा में पेश किया जा सकता है बिल

समाचार एजेंसी पीटीआई ने कानून विभाग के हवाले से खबर दी है कि 'कर्नाटक राज्य उद्योगों, कारखानों और अन्य प्रतिष्ठानों में स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार विधेयक, 2024' गुरुवार को विधानसभा में पेश किया जाएगा। 

प्राइवेट कंपनियों में 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को मिलेगी नौकरी

विधानसभा में बिल पास होने के बाद राज्य के किसी भी कोई भी उद्योग, कारखाना या अन्य संस्थानों में 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को नौकरी पर रखना अनिर्वाय होगा। सीएम ने कहा कि कन्नडिगाओं को कन्नड़ भूमि में नौकरियों से वंचित नहीं होना चाहिए और उन्हें मातृभूमि में आरामदायक जीवन बनाने का अवसर दिया जाना चाहिए। 

नैसकॉम ने जताई नाराजगी

नैसकॉम ने कर्नाटक सरकार के कन्नडिगा को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पर रिजर्वेशन के मसौदे पर असंतुष्टि जाहिर की है। नैसकॉम ने कहा कि लोकल टेलेंट की कमी के चलते कंपनियों को राज्य से बाहर जाने के बारे में सोचने पर विवश होना पड़ेगा। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement