बेंगलुरु: कर्नाटक कांग्रेस में सीएम पद को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। जल्द ही इस बात का फैसला हो जाएगा कि कर्नाटक की कमान किसे मिलेगी। सीएम पद की रेस में कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया का नाम सामने आ रहा है। इस बीच एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें शिवकुमार और सिद्धारमैया साथ में केक काटते हुए दिख रहे हैं।
डीके शिवकुमार ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मेरा जीवन कर्नाटक के लोगों की सेवा के लिए समर्पित है। मेरे जन्मदिन की पूर्व संध्या पर, कर्नाटक के लोगों ने मुझे सबसे अच्छा जन्मदिन का उपहार दिया। मेरे कांग्रेस परिवार को उनकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।'
सिद्धारमैया से मतभेद को लेकर सामने आई ये बात
इससे पहले शिवकुमार ने रविवार को ये बयान भी दिया था कि उनका सिद्धारमैया के साथ कोई मतभेद नहीं है। दरअसल शिवकुमार सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, ऐसे में चर्चा थी कि उनके और सिद्धारमैया के बीच मतभेद हो गए हैं। शिवकुमार ने कहा था, 'कुछ लोग कहते हैं कि सिद्धारमैया के साथ मेरे मतभेद हैं लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। मैंने कई बार पार्टी के लिए कुर्बानी दी है और सिद्धारमैया के साथ खड़ा हुआ हूं। मैंने सिद्धारमैया को सहयोग दिया है।'
दरअसल सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों के समर्थकों ने उनके पोस्टर लगाए थे, जिसमें उन्हें सीएम पद के लिए प्रमुख चेहरा बताया गया था। देखना ये होगा कि कांग्रेस आलाकमान क्या फैसला करता है।
ये भी पढ़ें:
...तो इस वजह से प्रशांत किशोर ने स्थगित कर दी जनसुराज पदयात्रा, सामने आया बयान