Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. NEET परीक्षा गड़बड़ी मामले में बोले कपिल सिब्बल-ये तो सरासर भ्रष्टाचार है...मैं हैरान हूं

NEET परीक्षा गड़बड़ी मामले में बोले कपिल सिब्बल-ये तो सरासर भ्रष्टाचार है...मैं हैरान हूं

नीट परीक्षा में कथित रूप से हुई धांधली मामले में कपिल सिब्बल ने कहा है कि यह सरासर भ्रष्टाचार का मामला है और ये देखकर मैं तो हैरान हूं कि आरोप कुछ और लगाए जा रहे हैं।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Updated on: June 17, 2024 6:59 IST
kapil sibbal on neet exam- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO नीट परीक्षा धांधली मामले पर बोले कपिल सिब्बल

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने NEET की गड़बड़ी के लिए पूर्ववर्ती यूपीए सरकारों को जिम्मेदार ठहराए जाने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि "वर्तमान राष्ट्रीय परीक्षण प्राधिकरण ने गड़बड़ी की है। जिस तरह का भ्रष्टाचार दिखाया गया है, उससे मैं तो हैरान हूं। जब भी वर्तमान सरकार के तहत ऐसा कुछ होता है, तो वे पिछली यूपीए को दोष देना शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि NEET विनियमन 2010 में पेश किया गया था। यह स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन था, शिक्षा मंत्रालय के अधीन नहीं।

सिब्बल ने कहा कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया एक स्वतंत्र निकाय है। फिर 2010 में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का विनियमन पेश किया। उस विनियमन को रिट याचिकाकर्ताओं ने चुनौती दी थी। इसे सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि MCI के पास कोई विधायी क्षमता नहीं है। 2014 में, समीक्षा की अनुमति दी गई और सुप्रीम कोर्ट के 2013 के आदेश को वापस ले लिया गया।  2016 में भाजपा सत्ता में आई और इस (NDA) सरकार ने धारा 10D पेश की और भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 में संशोधन किया और धारा 10D नामक एक नई धारा पेश की। मेडिकल काउंसिल अधिनियम पारित किया गया। इसमें NEET परीक्षा के लिए एक नई धारा 14 शामिल थी। सुप्रीम कोर्ट ने कानून को बरकरार रखा। इसका यूपीए से कोई लेना-देना नहीं है।"

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि “यह मुद्दा नीट परीक्षा का मुद्दा नहीं है, मुझे लगता है कि मुद्दा उस तरह का भ्रष्टाचार है जो हो रहा है। हमने उत्तर प्रदेश में ऐसा होते देखा है. जिस तरह का पेपर लीक यूपी में हुआ, वैसा हम पूरे देश में होते हुए देख रहे हैं। यदि किसी परीक्षा में परीक्षण प्रणाली भ्रष्ट हो जाती है, तो प्रधान मंत्री के लिए चुप रहना और चुप रहना वास्तव में अच्छा नहीं है। ”

तमिलनाडु शुरू से ही विरोध कर रहा है

 कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि "इस देश के नागरिक के रूप में, मुझे लगता है कि इस देश की जटिलता ऐसी है कि किसी भी तरह की एकरूपता एक निश्चित वर्ग के लोगों के पक्ष में जाती है। तमिलनाडु राज्य शुरू से ही NEET परीक्षा का विरोध कर रहा है। यह उनकी चिंताओं में से एक है जिसे उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर व्यक्त किया है और इसके बारे में कुछ कहा जाना चाहिए क्योंकि परीक्षा सीबीएसई पाठ्यक्रमों पर आधारित है और इसलिए यह उन स्कूलों के छात्रों के पक्ष में है जिनमें सीबीएसई परीक्षा है। बहुत सारे स्थानीय बोर्ड हैं जिनमें सीबीएसई नहीं है।" 

शाहनवाज ने दिया जवाब

वहीं भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि "कांग्रेस बयानबाजी कर रही है और लोगों को भड़काने की कोशिश कर रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है। NEET परीक्षा में बैठने वालों के अधिकारों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है और हमारी सरकार ऐसा कर रही है।" 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement