Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कांवड़ यात्रा के दौरान नेम प्लेट लगाने के योगी सरकार के फैसले का किया स्वागत, जानें क्या कहा

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कांवड़ यात्रा के दौरान नेम प्लेट लगाने के योगी सरकार के फैसले का किया स्वागत, जानें क्या कहा

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुताबिक, योगी सरकार ने ऐसा इसलिए किया है, ताकि सामाजिक सौहार्द न बिगड़े और आस्था में डूबे लोगों को अपनी इच्छानुसार पवित्र सामग्री मिल सके।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jul 20, 2024 23:59 IST, Updated : Jul 21, 2024 0:06 IST
 कांवड़ यात्रा
Image Source : FILE कांवड़ यात्रा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के योगी आदित्यनाथ सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए दावा किया है कि मुस्लिम समाज कांवड़ियों का दिल खोलकर स्वागत करेगा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नई दिल्ली मोतिया खान स्थित कार्यालय - कलाम भवन में शनिवार शाम बुलाई गई आपात बैठक में शामिल मुस्लिम समाज से जुड़े बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के उस आदेश का समर्थन किया, जिसमें होटलों, ढाबों, ठेलों आदि पर उसके मालिकों या संचालकों के नाम लिखने को कहा गया है।

मुस्लिम विक्रेता हिंदू समाज की आस्था का सम्मान करें

मंच के मुताबिक, योगी सरकार ने ऐसा इसलिए किया है, ताकि सामाजिक सौहार्द न बिगड़े और आस्था में डूबे लोगों को अपनी इच्छानुसार पवित्र सामग्री मिल सके। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की बैठक में यह विश्वास जताया गया कि मुस्लिम विक्रेता भी हिंदू समाज की आस्था के मुताबिक शुद्धता का ध्यान रखते हुए उन्हें सामान उपलब्ध कराएंगे। इससे देश की गंगा जमुनी तहजीब भी बनी रहेगी और संस्कृति को भी ठेस नहीं पहुंचेगी।

सपा और अन्य विपक्षी दल फूट डाल रहे

बैठक में विपक्षी दलों के रवैये पर सवाल खड़ा करते हुए कहा गया है कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को यह विश्वास है कि मुस्लिम समाज कांग्रेस, सपा और अन्य विपक्षी दलों के फूट डालने के झांसे में न आते हुए पूर्ण आस्था के साथ दिल खोल कर कांवड़ियों का स्वागत करेगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवड़ियों के लिए शिविर लगाया जाएगा और पुष्प वर्षा, शीतल जल की फुहारों, जल, फल, जूस, लंगर और शुद्धता भरे वातावरण के साथ कांवड़ियों का स्वागत किया जाएगा।

विपक्ष के एजेंडे को मुंहतोड़ जवाब

विपक्षी दलों पर लगातार मिल रही हार से परेशान होकर सारी गरिमा भंग करने का आरोप लगाते हुए बैठक में यह भी तय किया गया है कि विपक्ष के एजेंडे को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। मंच की ओर से कहा गया है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव के नेतृत्व में भले ही योगी आदित्यनाथ सरकार के आदेशों को तोड़- मरोड़ कर देश का सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मुस्लिम समाज को इन राष्ट्र विरोधी प्रयासों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए हिंदुओं की आस्था और गरिमा का पूर्ण रूपेण ध्यान रखना है।

शांति, अमन, भाईचारा और सौहार्द 

सभी मुस्लिम फल एवं जूस विक्रेताओं, शाकाहारी एवं वैष्णव ढाबा चलाने वालों पर विश्वास जताते हुए मंच ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि ये लोग आस्था के रंग में सराबोर कांवड़ियों का सम्मान करते हुए पवित्रता और शुद्धता का पूरा ख्याल रखेंगे। इससे शांति, अमन, भाईचारा और सौहार्द बना रहेगा। दिल्ली से बाहर के मंच के कार्यकर्ता बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और नॉर्थ ईस्ट राज्यों से जुड़े कार्यकर्ता वर्चुअली बैठक में शामिल हुए। (इनपुट-आईएएनएस)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement