बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के लोकसभा सांसद बनने की इच्छा जाहिर करने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नड्डा ने कहा, "हम निश्चित तौर पर चाहते हैं कि कंगना राजनीति में आएं। वो प्रधानमंत्री मोदी के कामों से प्रभावित हैं। उनका भाजपा में स्वागत है।'' चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''यह मेरे अकेले का निर्णय नहीं होता है। पार्टी में आएं, उस समय पार्टी निर्णय लेगी। हम किसी को कोई कमिटमेंट करके शामिल नहीं करते।''
सांसद बनना चाहती हैं 'कंगना'
कंगना के इमरजेंसी विरोधी और कांग्रेस विरोधी विचारधारा के सवाल पर नड्डा ने कहा, ''यहां सबके लिए जगह है, लेकिन किस जिम्मेवारी पर काम करना है यह पार्टी करेगी।'' बता दें, एक मीडिया ग्रुप के इवेंट में कंगना रनौत ने लोकसभा सांसद बनने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट को पहली पसंद बताया। कंगना ने कहा, ''अगर हिमाचल के लोग और भाजपा चाहे तो जनसेवा के लिए वो अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।''
प्रेम कुमार धूमल ने पीएम को लिखा पत्र: नड्डा
इसके अलावा जेपी नड्डा ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के टिकट कटने पर भी बात की। नड्डा ने स्पष्ट करते हुए कहा, ''धूमल जी ने खुद प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा।'' बता दें, प्रेम कुमार धूमल पिछले चुनाव में सीएम पद के उम्मीदवार थे। वे दो बार मुख्यमंत्री रहे, लेकिन इस बार उनको टिकट नहीं मिली है।