Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कंगना रनौत थप्पड़ मामले पर बोले भाजपा नेता विजय सांपला, वर्दी क्या इसके लिए दी जाती है

कंगना रनौत थप्पड़ मामले पर बोले भाजपा नेता विजय सांपला, वर्दी क्या इसके लिए दी जाती है

कंगना रनौत को महिला सीआइएसएफ जवान ने थप्पड़ मार दिया था। उसपर कार्रवाई की गई है साथ ही इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक बयानबाजी अबतक जारी है। अब भाजपा नेता विजय सांपला ने नाराजगी जाहिर की।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Updated on: June 11, 2024 14:30 IST
kangana ranaut slap case- India TV Hindi
Image Source : ANI कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर बोले भाजपा नेता

कंगना रनौत के चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सी.आई.एस.एफ. की महिला जवान कुलविंदर कौर द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर, भाजपा नेता विजय सांपला ने कहा, "...वह (CISF कांस्टेबल) ड्यूटी पर थी और वर्दी पहनी हुई थी। वर्दी किसी को प्रताड़ित करने या हाथापाई करने के लिए नहीं बल्कि सुरक्षा के लिए पहनी जाती है...उसे वर्दी का सम्मान करना चाहिए था। इसका समर्थन करने वाले पंजाब को फायदा नहीं पहुंचा रहे हैं बल्कि उसे नुकसान में डाल रहे हैं..."

घटना पर क्या कहा था कांस्टेबल कौर ने

कंगना रनौत-CISF कांस्टेबल वाली घटना में नया मोड़ आ गया है। कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महिवाल के मुताबिक कुलविंदर कौर ने कहा कि उसने जो भी किया है इसका उसे कोई अफसोस नहीं है। कौर ने कहा कि जब किसान आंदोलन चल रहा था तो  किसानों और धरने पर बैठी महिलाओं के खिलाफ कंगना रनौत का बयान सामने आया था, जिसमें कंगना ने कहा था कि ये महिलाएं 100-100 रुपये लेकर धरने पर  बैठी हैं।

घटना पर कंगना ने क्या कहा था

बता दें कि इस मामले पर कंगना ने कहा था कि घटना के बाद मुझे बहुत सारे लोगों के फोन आ रहे हैं, लेकिन मैं इतना बताना चाहती हूं कि जब वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची तो वहां पर चेकिंग दौरान दूसरे कैबिन पर बैठी महिला सी.आई.एस.एफ. कर्मी ने आकर उसे थप्पड़ मार दिया और गालियां देने लगी। कंगना ने कहा कि जब मैंने उससे पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रही है तो उसने कहा कि वह किसान आंदोलन को सपोर्ट करती है। कंगना ने कहा है कि पंजाब में जो उग्रवाद व आतंकवाद बढ़ रहा है, इसे कैसे हैंडल किया जाएगा, यह एक बड़ा मुद्दा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement