शिमलाः हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सांसद चुनी गईं एक्ट्रेस कंगना रनौत "आधार कार्ड" को लेकर दिए गए बयान के बाद विवादों में घिर गई हैं। दरअसल, कंगना रनौत ने कहा है कि अगर मेरे इलाके के लोग मुझसे किसी काम के लिए मिलना चाहते हैं तो वे अपना आधार कार्ड लेकर आएं। बीजेपी सांसद ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता को अगर मुझसे मिलना है तो आधार कार्ड लेकर आएं तो अच्छा होगा क्योंकि उससे पता चलेगा कि वे मंडी संसदीय क्षेत्र से हैं या फिर कोई टूरिस्ट तो नहीं हैं।
विक्रमादित्य सिंह कंगना के बयान पर कसा तंज
कंगना के इस बयान पर बवाल मच गया है। कांग्रेस के मंडी से लोकसभा प्रत्याशी रहे और वर्तमान में हिमाचल सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि किसी जनप्रतिनिधि का अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को ये कहना कि मुझसे मिलने आना हो तो "आधार कार्ड " लेकर आए ये अच्छा व्यवहार नहीं है। अपने प्रदेश का हो या कोई पर्यटक हो जनप्रतिनिधि को सभी से मिलना चाहिए। कंगना रनौत पर तंज कसते हुए विक्रमादित्य सिंह ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि मुझसे मिलना है तो आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं है।
कंगना रनौत ने क्या कहा था
कंगना ने कहा कि जैसा कि आपको पता है कि हिमाचल प्रदेश में बहुत से पर्यटक आते हैं। मंडी संसदीय क्षेत्र में जो आपका काम है वह आवेदन पत्र में लिखा होना चाहिए। साथ में मंडी का आधार कार्ड होना जरुरी है। ताकि आपको कोई असुविधा न हो। अगर आप ऊपरी हिमाचल प्रदेश से हैं तो हमारे कुल्लू मनाली वाले घर में आइए। अगर मंडी से हैं तो मंडी के कार्यालय में आएं। अगर आप लोअर हिमाचल से हैं तो सदा घाट का जो मेरा कार्यालय है वहां आएं। कंगना ने कहा कि अगर कोई व्यक्तिगत रुप से काम के सिलसिले में मिलता है बहुत अच्छा रहता है। लोग मेल करके भी अपनी समस्याएं बता सकते हैं।
रिपोर्ट- पूनम शर्मा