Highlights
- नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं से होंगे मुखातिब
- मोदी सहयोगात्मक संघवाद के सिद्धांतों में विश्वास करते हैं‘
JP Nadda: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार से दो दिवसीय यात्रा पर केरल जाएंगे। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल केरल से होकर गुजर रही है। भाजपा प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि नड्डा दक्षिणी राज्य में भाजपा के जिला कार्यालयों का उद्घाटन करने के अलावा पार्टी की कई महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे। भाजपा ने एक बयान में कहा, ‘अपने प्रवास के दौरान नड्डा तिरुचिरापल्ली, कोट्टायम और तिरुवनंतपुरम में पार्टी के कई सार्वजनिक कार्यक्रमों और संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे।‘
नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं से होंगे मुखातिब
नड्डा के नागमपदम में कोट्टायम भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन करने और वहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने की उम्मीद है। वह सोमवार को थायकॉड में एक और जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। बलूनी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे और श्री नारायण गुरु तीर्थ केंद्र जाएंगे। गौरतलब है कि जेपी नड्डा ने हालिया तमिलनाडु दौरे के दौरान डीएमके सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने डीएमके पर करारा प्रहार करते हुए उस पर ओछी राजनीति करने, भ्रष्टाचार को वैध ठहराने और सहयोगात्मक संघवाद की भावना से काम नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि यह बहुत ही दयनीय स्थिति है कि इस द्रविड़ दल के नेता आरोप.प्रत्यारोप का खेल खेल रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार एवं उनकी भाजपा विकास तथा समाज के सभी वर्गों के उत्थान में यकीन करती है।
‘मोदी सहयोगात्मक संघवाद के सिद्धांतों में विश्वास करते हैं‘
जेपी नड्डा ने यह संवाददाताओं से कहा कि बड़ी संख्या में महिलाओं, युवकों एवं अन्य वर्गों के लोगों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग प्रधानमंत्री की विकासोन्मुखी नीतियों के समर्थन में भाजपा से जुड़ रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री के दिल में तमिलनाडु के लिए खास स्थान है। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहयोगात्मक संघवाद के सिद्धांतों में विश्वास करते हैं और हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है कि तमिलनाडु में विकास कार्यों के लिए अधिकतम फंड आवंटित हो।‘
डीएमके सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप में विश्वास करती हैः नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि केंद्र ने राज्य में कई उल्लेखनीय विकास परियोजनाएं शुरू की हैं और उन्हें तेजी से आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा, ,‘लेकिन यहां मुझे यह कहते हुए खेद हैं कि द्रमुक सरकार ओछी राजनीति कर रही है। वह सहयोगात्मक संघवाद की भावना से काम नहीं कर रही है। वह बस आरोप.प्रत्यारोप में विश्वास करती है।‘ उन्होंने द्रमुक सरकार पर वंशवाद एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।