Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. झारखंड: CM हाउस में विधायक दल की हुई बैठक, पत्नी को राज्य की कमान सौंप सकते हैं हेमंत सोरेन

झारखंड: CM हाउस में विधायक दल की हुई बैठक, पत्नी को राज्य की कमान सौंप सकते हैं हेमंत सोरेन

झारखंड की सियासत में इस वक्त हड़कंप मचा हुआ है। सीएम हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। अवैध खनन के मामले में ईडी की टीम तमाम जगहों पर छापेमारी कर रही है। इस बीच सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक हुई

Reported By : Shoaib Raza Edited By : Rituraj Tripathi Updated on: January 03, 2024 18:42 IST
Hemant Soren- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ीं

रांची: झारखंड के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। अवैध खनन के मामले में ईडी की टीम रांची, साहिबगंज और देवघर समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों पर ये छापेमारी चल रही है। उनके मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद, साहिबगंज के कलेक्टर रामनिवास यादव और देवघर के पूर्व एमएलए पप्पू यादव, रांची में आर्किटेक्ट बिनोद सिंह और ठेकेदार सरावगी के यहां भी ईडी कार्रवाई कर रही है। 

सीएम हाउस में चल रही विधायक दल की बैठक

खबर है कि हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम पद से इस्तीफा देकर अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को कमान सौंप सकते हैं। सीएम हाउस रांची में JMM विधायक दल की बैठक चल रही है। इसमें JMM के MLA पहुंचे हैं। सोरेन ने इस बैठक में अपनी पार्टी के अलावा सहयोगी दल कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों को भी बुलाया था। बता दें कि ED ने हेमंत सोरेन को सातवीं बार समन भेजा है, इसके बाद कहा जा रहा है कि वो इस्तीफा देकर अपनी पत्नी को राज्य की कमान सौंप सकते हैं।

विधायक दल की बैठक में कौन-कौन मौजूद?

विधायक दल की मीटिंग में जेएमएम से जोबा मांझी, सुदीव कुमार सोनू, कांग्रेस से आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, अनूप सिंह पहुंचे हैं। जेएमएम से विनोद सिंह और जेएमएम सांसद महुआ मांझी भी सीएम हाउस पहुंची हैं। जेएमएम से समीर मोहंती, सविता महतो, मिथिलेश ठाकुर पहुंचे हैं और कांग्रेस से अम्बा प्रसाद पहुंची हैं। बैठक में JMM के 21 और कांग्रेस के 12 MLA मौजूद हैं। अब तक कुल 33 विधायक मीटिंग में पहुंचे हैं।  महागठबंधन के विधायकों की कुल संख्या इस समय 48 है।

ईडी ने बढ़ाई सीएम सोरेने की टेंशन

अवैध खनन मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों पर आज एक्शन हो रहा है। आज आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर रेड पड़ी है। हेमंत सोरेन अब तक ईडी के 7 समन को इग्नोर कर चुके हैं और अब ईडी के तेज एक्शन ने उनकी टेंशन बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें: 

VHP ने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण देने के लिए नीतीश-लालू से समय मांगा, दो दिनों से कोई जवाब नहीं

भारतीय विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता बने रणधीर जायसवाल, अरिंदम बागची को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement