Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Jharkhand Political Crisis: झारखंड में बड़ा सियासी ड्रामा, हेमंत सोरेन ने विधायकों को रांची से रायपुर किया शिफ्ट

Jharkhand Political Crisis: झारखंड में बड़ा सियासी ड्रामा, हेमंत सोरेन ने विधायकों को रांची से रायपुर किया शिफ्ट

Jharkhand Political Crisis: सीएम सोरेन अपने विधायकों को झारखंड से ही बाहर भेज रहे हैं। बता दें कि UPA के 32 विधायकों को लेकर दो बस एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। विधायकों के साथ बस में सीएम हेमंत सोरेन भी साथ एयरपोर्ट गए।

Written By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: August 30, 2022 19:56 IST
Hemant Soren- India TV Hindi
Image Source : PTI Hemant Soren

Highlights

  • रांची से रायपुर जा रहे हैं यूपीए के विधायक
  • सोरेन तो खुद भागने में लगे हैं- बाबू लाल मरांडी
  • सोरेन कमाने और लूटने में लगे हुए हैं- मरांडी

Jharkhand Political Crisis: महाराष्ट्र और बिहार के बाद अब झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को चिंता झारखंड की बेटी अंकिता या उसके परिवार की नहीं है बल्कि चिंता है अपनी कुर्सी की। सीएम सोरेन ने अपने विधायकों को झारखंड से ही बाहर भेज दिया हैं। छत्तीसगढ़ में एयर लिफ्ट करने वाले हैं। बता दें कि UPA के 32 विधायकों को लेकर दो बस एयरपोर्ट पहुंची और इन विधायकों के साथ बस में सीएम हेमंत सोरेन भी एयरपोर्ट गए। एयरपोर्ट पहुंचकर वह थम्स-अप साइन दिखा रहे थे जैसे कि कुर्सी को अब तो बचा लिया। विधायकों का अगला ठिकाना रायपुर है। सोरेन की पूरी सरकार, सारे विधायक थोड़ी देर में चार्टर्ड फ्लाइट से छत्तीसगढ़ जाने वाले हैं।

रिसॉर्ट में 30 और 31 अगस्त के लिए कमरों की बुकिंग

रायपुर से मिली सूचना के अनुसार, वहां मेफेयर नामक रिसॉर्ट में 30 और 31 अगस्त के लिए कमरों की बुकिंग की गई है। रायपुर में बुक कराए गए रिसॉर्ट की सुरक्षा में आईपीएस और डीएसपी स्तर के दर्जन भर अधिकारियों की तैनाती की सूचना है। अफसरों की तैनाती को लेकर एसपी ने बकायदा पत्र भी जारी किया है। रिसॉर्ट के कमरों को दो दिन पहले ही खाली करा लिया गया था। यहां रह रहे मेहमानों को सोमवार को ही दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था।

इससे पहले विधायकों के साथ खूंटी गए थे सोरेन
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के साथ शनिवार को अचानक खूंटी के लिए रवाना हो गए थे। सोरेन मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों एवं सभी विधायकों को तीन बसों में लेकर दोपहर लगभग दो बजे अपने आवास से निकले थे और खूंटी जिले के इस पर्यटन स्थल पर लगभग तीन घंटे रुकने और आनंद उठाने के बाद सभी शाम छह बजे वापस रांची के लिए रवाना हो गये थे।

विधानसभा में यूपीए के कुल 49 विधायक
झारखंड में सत्ताधारी गठबंधन के पास 81 सदस्यीय विधानसभा में कुल 49 विधायक अपने हैं और उन्हें कुछ अन्य विधायकों का भी सरकार चलाने के लिए समर्थन प्राप्त है। राज्य विधानसभा में झामुमो के 30, कांग्रेस के 18 और राजद के एक विधायक हैं। इसके विपरीत मुख्य विपक्षी भाजपा के कुल 26 विधायक हैं और उसके सहयोगी आज्सू के दो विधायक हैं और उन्हें सदन में दो अन्य विधायकों को समर्थन प्राप्त है।

ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के मामले में फंसे सोरेन
ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता खत्म हो सकती है। चुनाव आयोग ने माइनिंग लीज केस में गवर्नर को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। गवर्नर को इस संबंध में आखिरी फैसला लेना है। मामले में याचिकाकर्ता बीजेपी है जिसने जन प्रतिनिधि कानून की धारा 9 ए का उल्लंघन करने के लिए सोरेन को अयोग्य ठहराने की मांग की थी। संविधान के अनुच्छेद 192 के तहत, किसी राज्य के विधानमंडल के किसी सदन के किसी सदस्य की अयोग्यता से संबंधित कोई मामला आता है तो इसे गवर्नर के पास भेजा जाएगा और उनका फैसला अंतिम होगा। इसमें कहा गया है, 'ऐसे किसी भी मामले पर कोई निर्णय देने से पहले राज्यपाल निर्वचन आयोग की राय लेंगे और उस राय के अनुसार कार्य करेंगे।' ऐसे मामलों में चुनाव आयोग की भूमिका अर्द्धन्यायिक निकाय की तरह होती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement