पीएम मोदी की अगुआई में एनडीए सरकार ने अपने मंत्रियों की लिस्ट भी तैयार कर ली है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले कई नेताओं को फोन गया, जिन्हें मंत्री पद दिया गया है। जेडीयू के रामनाथ ठाकुर को भी मंत्री बनाया गया है। रामनाथ ठाकुर बिहार के बड़े नेता हैं और जेडीयू की तरफ से राज्यसभा सांसद भी हैं। वह पिछड़े समाज से आते हैं और उनके पिता कर्पूरी ठाकुर भी पिछड़े समाज के बड़े नेता थे। कर्पूरी ठाकुर को कुछ समय पहले ही भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
मंत्री पद मिलने के बाद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि सबसे पहले वह नीतीश कुमार को साधुवाद देना चाहेंगे। रामनाथ ठाकुर ने कहा "सबसे पहले तो मैं नीतीश कुमार जी को साधुवाद देता हूं, कि उन्होंने मेरे जैसे छोटे आदमी पर विश्वास किया और मंत्रीमंडल में जाने का मौका दिया। मैं अपनी तरफ से, अपने परिवार की तरफ से और बिहार के 14-45 करोड़ लोगों की तरफ से उन्हें बधाई देता हूं।"
बिहार के लोगों के लिए काम करना है
ठाकुर ने कहा "नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में जो जन मानस का, बिहार के लोगों की भावना का आदर करते हुए मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में काम करना है। और बिहार के लिए हम लोगों को कड़ी मेहनत करनी है।" ललन सिंह को मंत्री बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा "अगर उनको फोन गय होगा तो स्वागत योग्य बात है। बाकि आप ललन बाबू से बात कर सकते हैं।" नीतीश के पाला बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा "अब नीतीश कुमार जी छोड़ कर कैसे जा सकते हैं। पब्लिकली उन्होंने कहा है कि वह अब किसी भी हालत में एनडीए गठबंधन नहीं छोड़ सकते हैं। ऐसे में कोई सवाल ही नहीं है गठबंधन खत्म करने का। मजबूती से उनके साथ हैं।"