केंद्र में मोदी 3.0 की सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। शुक्रवार दोपहर को संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए की मीटिंग भी चल रही है। एनडीए के घटक दलों ने सर्वसम्मित से नरेंद्र मोदी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया है। पीएम के नाम पर मुहर लगने के बाद अब कैबिनेट मंत्रियों के नाम पर चर्चा होने लगी है। मंत्रियों के नाम पर चर्चा होने के साथ ही किसे कौन सा मंत्रालय मिल सकता है? इस पर भी सुगबुगाहट होने लगी है। मोदी 3.0 की सरकार में जेडीयू और टीडीपी का अहम योगदान है। ऐसे में इन दोनों पार्टी के सांसदों का मंत्रिपरिषद में खास ख्याल रखा जाएगा।
JDU में इन दो फार्मूले पर हो रहा मंथन
मोदी के तीसरे कार्यकाल में मंत्रि पद के बटवारे को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेताओं में मंथन भी होने लगा है। सूत्रों के अनुसार, दो फार्मूले पर बात चल रही है। पहला फार्मूला ये है कि यदि चार सांसदों पर मंत्री बनाया गया तो जेडीयू के तीन मंत्री बनेंगे। दूसरा फार्मूला ये है कि अगर तीन सांसदों पर मंत्री बनाए गए तो जेडीयू कोटे से चार मंत्री बन सकते हैं।
मंत्री बनने की दौड़ में JDU में ये नेता हैं आगे
सूत्रों के अनुसार, जेडीयू से मंत्री बनने की रेस में सवर्ण जाति से ललन सिंह सबसे आगे चल रहे हैं। अति पिछड़ी जाति से रामनाथ ठाकुर को मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं, पिछड़ी जाति से कुशवाहा को मंत्री बनाया गया तो बाल्मिकी नगर से सांसद सुनील कुमार भी जेडीयू से मंत्री की दौड़ में आगे हैं।
किंगमेकर बनकर उभरीं JDU और TDP
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी किंगमेकर बनकर उभरी है। एनडीए गठबंधन के दलों में इन दोनों ही पार्टी के सांसदों को केंद्र सरकार में अहम मंत्रालय मिल सकते हैं। इसके साथ ही इनके पार्टियों के मंत्रियों की संख्या भी ज्यादा हो सकती है।