Highlights
- "प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के कारण गरीब को नहीं महसूस हो रही है महंगाई"
- "5 लाख आयुष्मान बीमा दिया तो फिर कौन सी महंगाई?"
- ‘‘हमें रेवड़ी वालों की चिंता करनी है क्योंकि वह देश को बर्बाद कर रहे हैं।’’
Jayant Sinha: भारतीय जनता पार्टी के सांसद जयंत सिन्हा ने सोमवार को कहा कि देश में विपक्ष को महंगाई ढूंढने से भी नहीं मिल रही है क्योंकि महंगाई है ही नहीं। उन्होंने लोकसभा में नियम 193 के तहत महंगाई पर चर्चा के दौरान टिप्पणी की। पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘रेवड़ी कल्चर’ वाले एक बयान का हवाला देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली वालों को एक ऐसा हलवाई मिला है जो जलेबी ही तलता रहता है और अब वह अपनी कढ़ाई लेकर गुजरात और हिमाचल प्रदेश में घूम रहा है।
"महंगाई नहीं मिल रही है क्योंकि महंगाई है ही नहीं"
झारखंड के हजारीबाग से लोकसभा सदस्य का कहना था विपक्ष के लोग महंगाई की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने शासन वाले राज्यों में महंगाई देखनी चाहिए। उन्होंने महंगाई के मोर्चे पर केंद्र सरकार के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘जरूरी वस्तुओं की कीमत पर इस सरकार का नियंत्रण अतुलनीय और अकल्पनीय है। आपके समय में ऐसा नहीं था। आज गरीब की थाली आंकड़ों से नहीं, वस्तुओं से भरी हुई है।’’ सिन्हा ने कहा, ‘‘विपक्ष महंगाई ढूंढ रहे हैं, लेकिन महंगाई नहीं मिल रही है क्योंकि महंगाई है ही नहीं।’’
"हमने जनता की भर दी है थाली"
उनके अनुसार, ‘‘आम जनता के नजरिये से देखें तो पता चलेगा कि हमने उसकी थाली भर दी है। न सिर्फ थाली भर दी है, बल्कि गरीब के घर में बैंक का खाता पहुंचा दिया, बिजली पहुंचा दी, शौचालय पहुंचा दिया। 5 लाख रुपये का आयुष्मान बीमा दिया है। अगर 5 लाख आयुष्मान बीमा दिया तो फिर कौन सी महंगाई?’’ भाजपा नेता ने कहा कि करोड़ों लोगों को कम कीमत पर गैस सिलेंडर मुहैया कराया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर गरीब को महंगाई महसूस नहीं हो रही है तो यह प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के कारण है। सत्ता में आते ही प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत की। कोविड के समय सबके जनधन खाते में पैसा पहुंचा दिया।’’
"हमें ‘रेवड़ी’ वालों की चिंता करनी है क्योंकि वह देश को बर्बाद कर रहे हैं"
सिन्हा ने कहा, ‘‘विपक्ष के कई साथी आंकड़े लाते हैं। दुनिया के बड़े अर्थशास्त्री कह रहे हैं कि मोदी जी की सरकार ने इस मुश्किल परिस्थितियों को जिस तरह से संभाला है उसकी कोई मिसाल नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज भारत में महंगाई दर 7 प्रतिशत है, लेकिन अमेरिका जैसे देश में 8 प्रतिशत है। यही UPA सरकार के अंधेरे और हमारी सरकार की रोशनी के फर्क को दिखाता है।’’ सिन्हा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी हैं, इसलिए हम अपने आप को आश्वस्त महसूस कर रहे हैं कि हमें महंगाई की कोई खास चिंता नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें ‘रेवड़ी’ वालों की चिंता करनी है क्योंकि वह देश को बर्बाद कर रहे हैं।’’
केजरीवाल को बताया हलवाई
सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पर कटाक्ष करते कहा कि कहा कि पश्चिम बंगाल में ‘संदेश’ रसगुल्ला और मिष्ठी दही दी जा रही है और राजस्थान में चूरमा भी दिया जा रहा है। उन्होंने केजरीवाल का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘दिल्ली वालों को ऐसा हलवाई मिला है जो जलेबी ही तलता रहता है। वह जलेबी की कढ़ाई लेकर पंजाब पहुंच गया। अब वही कढ़ाई लेकर गुजरात और हिमाचल प्रदेश में घूम रहा है।’’