Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की रिजल्ट साफ हो चुकी है। 10 साल बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराए गए हैं। इससे पहले साल 2014 में विधानसभा चुनाव का आयोजन किया गया था। इस चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को जनता ने पूर्ण बहुमत दिया है। बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने यहां 42 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस ने कुल 6 सीटों पर जीत दर्ज की है। बता दें कि दोनों ही दलों ने मिलकर कुल 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। ऐसे में नेशनल कॉन्फ्रेंस के पास पूर्ण बहुमत है और राज्य में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनने जा रही है।
किस पार्टी के हिस्से में आईं कितनी सीटें?
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर में 29 सीटों पर जीत दर्ज की है और पीडीपी को तीन, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, आम आदमी पार्टी और सीपीआईएम को एक-एक सीटों पर जीत मिली है। बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में 7 उम्मीदवार ऐसे भी है जिन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और उन्हें जीत मिली। बता दें कि भाजपा ने जो 29 सीटें जीती हैं वे सभी जम्मू क्षेत्र में आती हैं। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा जो सीटें जीती गई हैं उनमें से ज्यादातर कश्मीर क्षेत्र में आती हैं। हालांकि कुछ सीटें ऐसी हैं जहां मात्र कुछ ही वोटों के अंतर से जीत या हार देखने को मिला है।
किन सीटों पर 1000 से कम वोटों से हुई हार-जीत?
- देवसर- नेशनल कॉन्फ्रेंस के पीरजादा फीरोज अहमद ने 840 वोटों से जीत दर्ज की।
- पट्टन- नेशनल कॉन्फ्रेंस के जावेद रियाज ने 603 वोटों से जीत दर्ज की।
- बांदीपुर- कांग्रेस उम्मीदवार निजाम भट्ट ने 811 वोटों से जीत दर्ज की।
- किश्ताड़- शगुन परिहार ने 521 वोटों से जीत दर्ज की।
- त्राल- पीडीपी के रफीक अहम नाइक ने 460 वोटों से जीत दर्ज की।
- हंदवाड़ा- पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन ने 662 वोटों से जीत दर्ज की।
- इंदरवाल- प्यारे लाल शर्मा ने 643 वोटों से जीत दर्ज की। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद सरूरी को हराया।