Tuesday, October 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Jammu Kashmir Election Result 2024: इन सीटों पर 1000 वोट, और हो गया हार-जीत का फैसला, देखें लिस्ट

Jammu Kashmir Election Result 2024: इन सीटों पर 1000 वोट, और हो गया हार-जीत का फैसला, देखें लिस्ट

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कुछ सीटें ऐसी हैं जहां पर जीत और हार के बीच 1000 से भी कम वोटों का अंतर रहा। बता दें कि एक सीट पर मात्र 460 वोट से एक उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published on: October 08, 2024 18:50 IST
Jammu Kashmir Election Result 2024 Those seats of Jammu and Kashmir where victory and defeat happene- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की रिजल्ट साफ हो चुकी है। 10 साल बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराए गए हैं। इससे पहले साल 2014 में विधानसभा चुनाव का आयोजन किया गया था। इस चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को जनता ने पूर्ण बहुमत दिया है। बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने यहां 42 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस ने कुल 6 सीटों पर जीत दर्ज की है। बता दें कि दोनों ही दलों ने मिलकर कुल 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। ऐसे में नेशनल कॉन्फ्रेंस के पास पूर्ण बहुमत है और राज्य में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनने जा रही है। 

किस पार्टी के हिस्से में आईं कितनी सीटें?

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर में 29 सीटों पर जीत दर्ज की है और पीडीपी को तीन, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, आम आदमी पार्टी और सीपीआईएम को एक-एक सीटों पर जीत मिली है। बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में 7 उम्मीदवार ऐसे भी है जिन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और उन्हें जीत मिली। बता दें कि भाजपा ने जो 29 सीटें जीती हैं वे सभी जम्मू क्षेत्र में आती हैं। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा जो सीटें जीती गई हैं उनमें से ज्यादातर कश्मीर क्षेत्र में आती हैं। हालांकि कुछ सीटें ऐसी हैं जहां मात्र कुछ ही वोटों के अंतर से जीत या हार देखने को मिला है। 

किन सीटों पर 1000 से कम वोटों से हुई हार-जीत?

  • देवसर- नेशनल कॉन्फ्रेंस के पीरजादा फीरोज अहमद ने 840 वोटों से जीत दर्ज की।
  • पट्टन- नेशनल कॉन्फ्रेंस के जावेद रियाज ने 603 वोटों से जीत दर्ज की। 
  • बांदीपुर- कांग्रेस उम्मीदवार निजाम भट्ट ने 811 वोटों से जीत दर्ज की।
  • किश्ताड़- शगुन परिहार ने 521 वोटों से जीत दर्ज की। 
  • त्राल- पीडीपी के रफीक अहम नाइक ने 460 वोटों से जीत दर्ज की।
  • हंदवाड़ा- पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन ने 662 वोटों से जीत दर्ज की।
  • इंदरवाल- प्यारे लाल शर्मा ने 643 वोटों से जीत दर्ज की। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद सरूरी को हराया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement