Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना ने उमर अब्दुल्ला को बताया 'रत्न', उमर ने जवाब में दिया ये रिएक्शन

जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना ने उमर अब्दुल्ला को बताया 'रत्न', उमर ने जवाब में दिया ये रिएक्शन

ट्विटर पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। इस वीडियो में एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले नेता को अपने प्रतिद्वंदी की तारीफ करते देखा जा सकता है। दरअसल, इस वीडियो में जम्मू कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रवींद्र रैना कहते सुने जा सकते हैं कि उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश के शीर्ष नेताओं में ‘रत्न’की तरह हैं।

Edited By: Swayam Prakash @SwayamNiranjan
Published on: September 16, 2022 17:38 IST
Jammu Kashmir BJP President Ravindra Raina and Omar Abdullah- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV GFX Jammu Kashmir BJP President Ravindra Raina and Omar Abdullah

Highlights

  • रवींद्र रैना ने की उमर अब्दुल्ला की तारीफ
  • यूजर्स कर रहे गुप्त डील होने की ओर इशारा
  • वीडियो की प्रतिक्रिया में अब्दुल्ला का बयान

ट्विटर पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। इस वीडियो में एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले नेता को अपने प्रतिद्वंदी की तारीफ करते देखा जा सकता है। दरअसल, इस वीडियो में जम्मू कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रवींद्र रैना कहते सुने जा सकते हैं कि उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश के शीर्ष नेताओं में ‘रत्न’की तरह हैं। अब इस वीडियो की प्रतिक्रिया में उमर अब्दुल्ला का बयान आया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि राजनीतिक विरोधी दुश्मन नहीं होते हैं और सियासत में विभाजन और नफरत नहीं होती। 

रविंद्र रैना ने वीडियो में क्या कहा?

वीडियो ऐसा है कि इसे देख कर तो कई लोग नेशनल कॉन्फ्रेंस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कोई गुप्त डील होने की ओर इशारा कर रहे हैं। रैना ने कहा, ‘‘जब मैं विधानसभा सदस्य बना तो उमर भी वहां थे। हमने देखा कि एक व्यक्ति के रूप में उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के शीर्ष नेताओं में रत्न की तरह हैं। इसलिए हम मित्र भी हैं।’’ उन्होंने कहा कि जब वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे तो सबसे पहले अब्दुल्ला ने उन्हें फोन कर हालचाल पूछा था। 

जवाब में क्या बोले उमर अब्दुल्ला? 
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने ट्वीट के जवाब में कहा कि नेता लोग राजनीतिक रूप से असहमति रखते हैं लेकिन व्यक्तिगत रूप से एक दूसरे से नफरत नहीं करते। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राजनीति में विभाजन और नफरत ही होती है, ऐसा क्यों माना जाता है? यह बात कहां लिखी है कि राजनीतिक असहमति के लिए हमें एक दूसरे से व्यक्तिगत रूप से घृणा करनी होगी? मेरे राजनीतिक विरोधी हैं, मेरे दुश्मन नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं रवींद्र के अच्छे शब्दों के लिए आभारी हूं।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement