Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'कांग्रेस को गहलोत और पायलट दोनों की जरूरत, संगठन को प्राथमिकता देते हुए निकाला जाएगा हल'

'कांग्रेस को गहलोत और पायलट दोनों की जरूरत, संगठन को प्राथमिकता देते हुए निकाला जाएगा हल'

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कांग्रेस नेता सचिन पायलट को ‘गद्दार’ कहे जाने को ‘अप्रत्याशित’ करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को दोनों नेताओं की जरूरत है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Nov 25, 2022 14:15 IST, Updated : Nov 25, 2022 14:33 IST
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश(फाइल)
Image Source : PTI कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश(फाइल)

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कांग्रेस नेता सचिन पायलट को ‘गद्दार’ कहे जाने को ‘अप्रत्याशित’ करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को दोनों नेताओं की जरूरत है और राजस्थान के मसले का उचित हल व्यक्तियों को देखते हुए नहीं, बल्कि पार्टी संगठन को प्राथमिकता देकर निकाला जाएगा। कांग्रेस के संचार, प्रचार और मीडिया विभाग के प्रभारी महासचिव रमेश इन दिनों राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘‘भारत जोड़ो यात्रा‘‘ में शामिल हैं। 

हम व्यक्तियों के आधार पर कोई हल नहीं निकालेंगे-रमेश

पायलट को गहलोत द्वारा ‘गद्दार’ कहे जाने को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर रमेश ने सनावद में कहा, ‘‘गहलोत, कांग्रेस के वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं लेकिन उनके द्वारा एक इंटरव्यू में (पायलट के लिए) जिस शब्द (गद्दार) का इस्तेमाल किया गया, वह अप्रत्याशित था और इससे मुझे भी आश्चर्य हुआ।’’ रमेश ने कांग्रेस को एक परिवार बताया और कहा, ‘‘पार्टी को गहलोत और पायलट, दोनों की जरूरत है। कुछ मतभेद हैं जिनसे हम भाग नहीं रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व द्वारा राजस्थान से जुड़े मसले का उचित हल निकाला जाएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा, ‘‘लेकिन यह हल कांग्रेस संगठन को प्राथमिकता देते हुए निकाला जाएगा। हम व्यक्तियों के आधार पर कोई हल नहीं निकालेंगे।’’ 

पायलट युवा, ऊर्जावान, और लोकप्रिय नेता- कांग्रेस

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पायलट की तारीफ करते हुए उन्हें कांग्रेस का ‘युवा, ऊर्जावान, लोकप्रिय और चमत्कारी नेता’ बताया। गौरतलब है कि गहलोत ने एक इंटरव्यू में पायलट को ‘गद्दार’ करार देते हुए कहा है कि उन्होंने वर्ष 2020 में कांग्रेस के खिलाफ बगावत की थी और गहलोत नीत सरकार गिराने की कोशिश की थी, इसलिए उन्हें सीएम नहीं बनाया जा सकता। गहलोत की बयानबाजी से कांग्रेस की भारी फजीहत के बीच रमेश ने राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘कांग्रेस के नेता बिना किसी डर के अपने मन की बात कहते हैं क्योंकि पार्टी आलाकमान तानाशाही के आधार पर कोई निर्णय नहीं लेता। कांग्रेस और भाजपा में यही फर्क है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement