Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. क्या परिणीति चोपड़ा भी राजनीति में कदम रखने वाली हैं? 'आप की अदालत' में मिल गया जवाब

क्या परिणीति चोपड़ा भी राजनीति में कदम रखने वाली हैं? 'आप की अदालत' में मिल गया जवाब

आप की अदालत में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने India Tv के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का खुलकर जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने पूछे गए तमाम सवालों का जवाब भी दिया।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 07, 2024 23:36 IST, Updated : Dec 07, 2024 23:41 IST
आप की अदालत में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा।
Image Source : INDIA TV आप की अदालत में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा।

Aap Ki Adalat: इंडिया टीवी के चर्चित शो 'आप की अदालत' में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कई विषयों पर खुलकर बात की। वहीं आप की अदालत में India Tv के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का भी उन्होंने सामना किया। इस दौरान आप नेता राघव चड्ढा से जब ये पूछा गया कि क्या परिणीति चोपड़ा भी राजनीति में कदम रखने वाली हैं? इस सवाल का भी राघव चड्ढा ने 'आप की अदालत' शो में जवाब दिया। 

क्या राजनीति में आएंगी परिणीति चोपड़ा?

इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने राघव चड्ढा से कई सवाल किए, जिनके सुलझे हुए जवाब राघव चड्ढा ने दिए। उनसे जब पूछा गया कि 'क्या परिणीति चोपड़ा भी राजनीति में कदम रखने वाली हैं?' इस सवाल पर राघव चड्ढा ने जवाब देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि जो जिसका काम है, उसे उसका काम करना चाहिए। जिसका काम उसी को साजे और करे तो उल्लू लागे। हमारे काम में बहुत लोग एक्टिंग भी करते हैं। जितनी एक्टिंग इनकी (परिणीति चोपड़ा) दुनिया में होती है, उतनी ही एक्टिंग हमारी दुनिया (राजनीति) में भी होती है। ये इनका फैसला है और मुझे नहीं लगता कि इनकी राजनीति में कोई रुचि है।'

क्या फिल्म इंडस्ट्री में जा सकते हैं राघव चड्ढा?

वहीं जब फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से पूछा गया कि क्या आप राघव चड्ढा को फिल्म इंडस्ट्री में ले जाना चाहती हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'ये नहीं हो पाएगा।' परिणीति चोपड़ा ने आगे कहा, 'अगर आप कभी हमारे घर आएंगे तो आपको पता चलेगा कि हम ना तो राजनीति का बात करते हैं और ना ही फिल्म की बात करते हैं। हमारी बातें बहुत ही बोरिंग होती हैं। तो मुझे नहीं लगता कि हम दोनों और कुछ कर पाएंगे। अब हम लोगों को अपना करियर नहीं बदलना चाहिए।'

दोनों के प्रोफेशन में कई सारी समानताएं

राघव चड्ढा ने कहा, 'मेरे और इनके प्रोफेशन बहुत समानताएं हैं। मेरे प्रोफेशन में भी एक्टिंग करनी पड़ती है, इनके प्रोफेशन में भी एक्टिंग करनी पड़ती है। हमारे प्रोफेशन में भी राजनीति करनी पड़ती है, इनके प्रोफेशन में तो बहुत ज्यादा राजनीति होती है। हमारे यहां वोटर का दिल जीतना होता और इन्हें ऑडियन्स का दिल जीतना होता है। हम या तो चुनाव जीतते हैं या हारते हैं, इनकी भी फिल्में या तो हिट होती हैं या तो फ्लॉप होती हैं।'

यहां देखें आप की अदालत का पूरा शो-

यह भी पढ़ें- 

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कहां गायब हो गए थे राघव चड्ढा? 'आप की अदालत' में खुद दिया जवाब

आप की अदालत: राघव चड्ढा से कैसे हुई थी पहली मुलाकात? परिणीति चोपड़ा ने खुद बताया

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement