Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. क्या तेजस्वी यादव का साथ छोड़ने वाले हैं मुकेश सहनी? जानें क्यों लगाई जा रही हैं ऐसी अटकलें

क्या तेजस्वी यादव का साथ छोड़ने वाले हैं मुकेश सहनी? जानें क्यों लगाई जा रही हैं ऐसी अटकलें

VIP नेता मुकेश सहनी ने इंडिया टीवी से बातचीत में एक तरफ जहां NDA में जाने के सवाल पर इसे पार्टी का विषय बताया वहीं ये भी कहा कि वह फिलहाल I.N.D.I.A. के साथ हैं और आगामी चुनावों में जीत दर्ज करेंगे।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Vineet Kumar Singh Updated on: August 14, 2024 16:30 IST
Mukesh Sahni, Mukesh Sahni Joining NDA, Mukesh Sahni Tejashwi Yadav- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव।

पटना: विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी बिहार की सियासत का एक प्रमुख चेहरा बन चुके हैं। कभी NDA का घटक दल रही उनकी पार्टी आजकल राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन में है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से सियासी गलियारों में ऐसी अटकलें लगने लगी हैं कि सहनी की पार्टी एक बार फिर NDA में शामिल हो सकती है। इंडिया टीवी ने सहनी से इस मुद्दे के अलावा तमाम अन्य मुद्दों पर बात की और उन्होंने खुलकर हर सवाल का जवाब दिया। सहनी ने बातचीत के दौरान RJD से एक अलग लाइन पकड़कर ‘जन सुराज’ के सूत्रधार प्रशांत किशोर की भी खुलकर तारीफ की।

‘NDA में शामिल होने पर फैसला पार्टी लेगी’

NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने इंडिया टीवी से कहा, ‘पहले PM निषाद आरक्षण दें। प्राण भी मांगेंगे तो दे देंगे। रही बात राजनीतिक फैसले की तो फिर हमारी पार्टी मिलकर इस पर डिसीजन लेगी। पार्टी  का फैसला हम अकेले नहीं ले सकते।’ मुकेश सहनी ने RJD के विपरीत जाकर प्रशांत किशोर की जमकर तारीफ की और कहा, ‘प्रशांत किशोर जो बात कर रहे हैं बिहार की भलाई के लिए बात कर रहे हैं, लोग उनको सुन भी रहे हैं। वह अगर अच्छे तरीके से जमीन पर उतरेंगे तो बिहार का भला होगा। पहले पार्टी तो बने और पहले टिकें तो सही।’

‘तिरंगे से प्यार है इसीलिए प्रोफाइल पिक लगाई’

‘हर घर तिरंगा’ मुहिम की तर्ज पर अपनी प्रोफाइल पिक पर तिरंगा लगाने के सवाल पर सहनी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी देश के PM हैं, वह आह्वान कर सकते हैं।  तिरंगा के सम्मान के लिए यदि वह कह रहे हैं तो इसमें कोई हर्ज भी नहीं है। हमने भी इसे किया और दूसरे तरीके से लेकिन इस पर चर्चा होने लगी। मुझे लगता है यह सही नहीं है। तिरंगा से हम व्यक्तिगत गर्व  महसूस करते हैं। 15 अगस्त है तो इसको लेकर हमने किया। इसमें ज्यादा बातें निकालने की आवश्यकता नहीं है। अभी हम I.N.D.I.A. गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं और हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं।

‘पीएम ने निषाद आरक्षण का वादा किया था’

सहनी ने कहा, ‘2014, 2015 और 2020 में हमने बीजेपी के साथ काम किया। देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने हमेशा निषाद आरक्षण का वादा किया तो हमने जो काम किया उसकी मजदूरी के तौर हमें आरक्षण चाहिए। देश का पीएम होने के नाते उनका धर्म और कर्तव्य है कि देश में जो समस्या है उसे दूर करें। अगर बंगाल और दिल्ली में निषाद को आरक्षण है तो बिहार में भी मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री का यह धर्म और कर्तव्य है। पहले वह निषाद आरक्षण  करें, उसके बदले में व्यक्तिगत हमसे प्राण मांगेंगे तो हम प्राण दे देंगे भाजपा को।’

‘बिहार के लोग प्रशांत किशोर को सुन भी रहे हैं’

प्रशांत किशोर पर बोलते हुए सहनी ने कहा, ‘प्रशांत किशोर जिस तरीके से काम कर रहे हैं, उस हिसाब से NDA वाला वोट ही उनका होगा।’ RJD भले ही प्रशांत किशोर को बीजेपी की बी टीम मानती हो और अपनी पार्टी के नेताओं के जन सुराज ज्वाइन करने से परेशान हो लेकिन मुकेश सहनी ने प्रशांत की तारीफ करते हुए उन्हें एक सियासी ताकत माना। सहनी ने कहा, ‘प्रशांत किशोर बिहार की भलाई के लिए बात कर रहे हैं। लोग उनको सुन भी रहे हैं। अब वह अगर अच्छे तरीके से जमीन पर उतरेंगे तो बिहार का भला होगा।’

चिराग पासवान पर भी बड़ी बात बोल गए सहनी

मुकेश सहनी ने चिराग पासवान पर बोलते हुए कहा, ‘पिछली बार 2020 में चिराग पासवान ने 135 सीट पर 25 लाख वोट हासिल किए। इससे पता चलता है कि NDA को ज्यादा नुकसान हुआ। हम भी उस समय NDA का हिस्सा थे, और हमें भी 5 सीटों का नुकसान हुआ था चिराग पासवान की वजह से। महागठबंधन के पास जो भी वोट है वह इंटैक्ट वोट है। वह हिलने वाला नहीं है किसी के बहकावे में। जब भी कोई तीसरा प्लेयर आएगा तो मैक्सिमम नुकसान NDA का ही होगा। जब NDA का नुकसान होगा तो हमारे लिए तो अच्छा ही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement