Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कांग्रेस की तेलंगाना इकाई में मची अंतर्कलह, पीसीसी के 13 सदस्यों ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस की तेलंगाना इकाई में मची अंतर्कलह, पीसीसी के 13 सदस्यों ने दिया इस्तीफा

तेलंगाना कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के 13 सदस्यों ने इस्तीफा दिया है। इन नेताओं ने कुछ वरिष्ठ नेताओं के बयानों से नाराज होकर ये कदम उठाया।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Dec 18, 2022 20:57 IST, Updated : Dec 18, 2022 20:57 IST
तेलंगाना कांग्रेस में मची भगदड़
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE तेलंगाना कांग्रेस में मची भगदड़

कांग्रेस की तेलंगाना इकाई में आंतरिक कलह का दौर जारी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के 13 सदस्यों ने कुछ वरिष्ठ नेताओं की इन टिप्पणियों के विरोध में रविवार को इस्तीफा दे दिया कि अन्य दलों से कांग्रेस में आए लोगों को प्रमुखता मिली है। इन 13 सदस्यों में कांग्रेस विधायक डी. अनसूया (सीतक्का) और पूर्व विधायक वी. नरेंद्र रेड्डी भी शामिल हैं। अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दामोदर राजनरसिंह ने तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के कुछ पूर्व नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के संबंध में शनिवार को कहा था कि अगर दूसरे दलों से कांग्रेस में आने वालों को पार्टी में तवज्जो दी जाएगी, तो इससे “मूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं” के बीच क्या संदेश जाएगा। 

तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष से नाराज हैं नेता

राजनरसिंह ने जब यह बयान दिया तब कांग्रेस विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क, लोकसभा सदस्य एन. उत्तम कुमार रेड्डी, पूर्व सांसद मधु यशकी गौड़ और पार्टी विधायक टी. जयप्रकाश रेड्डी भी उनके साथ मौजूद थे। माना जा रहा है कि ये नेता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद ए. रेवंत रेड्डी से नाराज हैं। पूर्व विधायक ई. अनिल ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए 'वरिष्ठ नेताओं' से साथ मिलकर काम करने और राज्य में पार्टी को फिर से सत्ता में लाने की अपील की। 

पार्टी के कुछ नेताओं को “प्रवासी” बताए जाने पर आपत्ति
ई.अनिल ने कहा कि पार्टी में सभी लोग वरिष्ठों का सम्मान करते हैं। अनिल ने पार्टी के कुछ नेताओं को “प्रवासी” बताए जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से तेलंगाना में बीआरएस के नेतृत्व वाली और केंद्र में भाजपा नीत सरकार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आग्रह किया। हाल में मुनुगोड़े विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद, पार्टी की प्रदेश इकाई में आंतरिक कलह देखने को मिली है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement